सड़क के बीचों-बीच बनाए डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक, बड़ा हादसा होने से बचा

Accident sachkahoon

कोहरे के चलते हो सकता था बड़ा हादसा

  • समय रहते ट्रक को काबू करके बाल-बाल बचा ड्राइवर

भूना (सच कहूँ न्यूज)। शुक्रवार की सुबह भूना में कोहरे के कारण एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर जा चढ़ा। जिसके चलते एक बड़ा हादसा(Accident) होते-होते बच गया। हालांकि समय रहते ट्रक ड्राइवर ने चलते ट्रक को काबू करके अपनी जान बचाई है। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने मौके पर जेसीबी मशीन बुलाकर ट्रक को डिवाइडर से हटाया। मगर इस हादसे में ताकि अगले एवं पिछले हिस्से में भारी नुक्सान हो गया।

दरअसल यह पूरा मामला उकलाना-भूना रोड पर गणेश धर्म कांटे के स्थित का है। जहां पर कोहरे के प्रकोप के कारण एक ट्रक डिवाइडर पर जा चढ़ा। गनीमत यह रही कि उस वक्त वहां पर ना ही तो कोई व्यक्ति था और ना ही कोई वाहन मौके से गुजर रहा था। जिसके चलते वहां पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया है। इस हादसे के दौरान ड्राइवर ने ट्रक की रफ्तार को काबू करके अपनी जान बचाई है। हालांकि सड़क हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने मौके पर जेसीबी मशीन बुलाकर ट्रक को डिवाइडर से हटवाया है।

डिवाइडर की वजह से हो रहे लगातार हादसे

उकलाना रोड निवासी बृजलाल, सुमित कुमार, पवन कुमार, राजेश कुमार व अमित कुमार आदि लोगों ने बताया कि डिवाइडर का जब से निर्माण हुआ है तभी से ही दर्जनों की संख्या में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। क्योंकि उपरोक्त डिवाइडर सड़क के बीचों-बीच मात्र दो फुट ऊंचा व चौड़ाई में बनाया हुआ है। मगर रात्रि को डिवाइडर के संकेत से संबंधित कोई भी पीली एवं लाल लाइट नहीं है इसके अतिरिक्त रात्रि को चमकने वाले स्टिकर एवं पेंट तक नहीं लगाया गया। जिसके चलते उकलाना से आने वाले वाहन सीधे डिवाइडर से टकरा रहे हैं। डिवाइडर के कारण अब तक दर्जनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। मगर जनहानि होने से बची हुई है। शहर वासियों ने उपरोक्त डिवाइडर हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर यही हालात रहे तो यहां बहुत बड़ा हादसा(Accident) हो सकता है।

क्या कहते हैं एसडीओ

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि गणेश धर्म कांटा से लेकर शहीद उधम सिंह चौक तक डिवाइडर कुछ महीनों पहले निर्माण करवाया है। क्योंकि बाजार में जाम के हालात(Accident)रहते थे। मगर अब डिवाइडर संकेत से संबंधित नियमों को फॉलो करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।