पूरा दिन इंस्ट्राग्राम पर रील बनाने पर लगे रहते हैं, बच्चो को टाइम नहीं दे पाते इसका समाधान बताओ गुरु जी

Anmol Vachan
Anmol Vachan: मालिक को पाने की राह पर दृढ़ता से चलना बेमिसाल: पूज्य गुरु जी

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हाल ही में शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से बच्चों के अच्छे पालन-पोषण में आ रही परेशानियों सहित विभिन्न सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। आॅनलाइन सवालों को आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने पढ़ा। पूज्य गुरु जी ने अभिभावकों को बेहतरीन टिप्स दिए।

सवाल : पूज्य गुरु जी आजकल की जेनेरेशन में बहुत ज्यादा आॅबसैंशन है और एडिक्शन है। आॅबसैंशन हैं कि मेरे फीचर बड़े अच्छे हैं। एडीक्शन है कि जैसे इंस्टाग्राम आदि पर सारा दिन लगे रहते हैं कि मेरे कितने फॉलोअर्स हैं, कितने लाइक्स हैं। रील्स बना रहे हैं। इसमें भी पूरा टाइम बर्बाद कर रहे हैं। वो रियल लाइफ भी थोड़ा जिएं, इसके लिए क्या करें?
पूज्य गुरु जी का जवाब : हमें लगता है कि उन्हें आप नेचर से जोड़ें। कहीं भी जू (चिड़ियाघर) वगैरह है, कहीं पेड़-पौधे अच्छे हैं, फूल हैं, उनके साथ उनको जोड़ें। और कोशिश करें कि एक टाइम उनका आप फिक्स कर दें। क्योंकि शुरुआत से बच्चे की टाइमिंग सैट करनी बेहद जरूरी है। शुरुआत से अगर आप उनको खुला टाइम उनको दे देंगे, ले बेटा फोन और करता रह, तो नैचुरली वो ये ही करेंगे जो आप कह रहे हैं। अगर शुरुआत से ही, छोटा बच्चा है तो कहिए कि नहीं बेटा, इसका टाइम दो घंटे फिक्स है, दैट्स आॅल। तो वो बचपन से सीख जाएगा तो आगे भी वो सही रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।