लापरवाही की तो दूसरे मुल्कों की तरह यहां भी आ सकती हैं कोरोना की तीसरी लहर: गहलोत

Jaipur News
Sanjeevani scam case: सीएम गहलोत की अपील पर सुनवाई पूरी

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतने की जरुरत बताते हुए कहा है कि यदि हमने लापरवाही की तो यहां भी दूसरे मुल्कों की तरह इसकी तीसरी लहर आ सकती है। गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि पुन: लॉकडाउन आदि कड़े कदम उठाने की नौबत ना आए, यह सभी के सहयोग से ही संभव हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में कोविड के मामले लगातार कम हुए हैं जिसके कारण कई रियायतें दी गई हैं। लेकिन याद रखें, कोरोना कम हुआ है लेकिन अभी गया नहीं है इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना करें। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाएं, सोशल डिस्टैंसिंग रखें। उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना के मामले कम होने के मद्देनजर राज्य सरकार ने शनिवार रात नई गाइड लाइन जारी कर त्रिस्तरीय जन-अनुशासन दिशा-निर्देश 4.0 के तहत रविवार को वीकेंड कर्फ्यू समाप्त कर दिया और विभिन्न गतिविधियों में अतिरिक्त छूट दी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।