चुनाव आयोग की आलोचना करने वालों का ‘खेला’ खत्म : पीएम

Those who criticized the Election Commission 'Khela' the end PM

तारकेश्वर, (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी नीत तृणमूल सरकार पर लोगों के साथ विश्वासघात करने के लिए करारा प्रहार करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग को गाली देने वालों का खेला खत्म हो गया है। मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तारकेश्वर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मतदान के दौरान लगातार चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सुश्री बनर्जी के सवाल उठाने पर पलटवार किया। उन्होंने कहा,‘खेल के समय अगर कोई खिलाड़ी अंपायर पर बार-बार सवाल उठाता है तो हमको मालूम है कि उसके खेल में कुछ दिक्‍कत है। इसी तरह राजनीति में अगर कोई ईवीएम को गाली दे या चुनाव आयोग से बार-बार सवाल करे, तो हमें समझ जाना चाहिए कि उसका खेल खत्‍म हो चुका है।

दो मई को परिणाम आएगा

मोदी ने तृणमूल प्रमुख को याद दिलाते हुए कहा, ‘दीदी (सुश्री बनर्जी), लोकतंत्र कोई ‘खेला’ नहीं है, यह लोगों की सेवा करने का एक तरीका है। आप यह सब भूल गए हैं। आपने बंगाल के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आगामी दो मई को क्या होने जा रहा है, इसकी एक झलक हमने नंदीग्राम में देख ली है। गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा के आठ-चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद 294 सीटों के लिए दो मई को परिणाम आएगा।

ममता ने भाजपा पर लगाया बंगाल में विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्य में विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है। सुश्री बनर्जी ने यहां शनिवार को एक जन सभा में कहा कि भाजपा ने आँल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (आईएसएफ) को विभाजनकारी राजनीति में भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस दौरान उन्होंने मुसलमानों से हैदराबाद की भाजपा समर्थित और उसकी बंगाल की सहयोगी पार्टियों के जाल में न फँसने का आह्वान किया, जो वोटों के ध्रुवीकरण के लिए घूम रही हैं।

अगर आप ममता को चाहते हैं तो टीएमसी के लिए वोट दें

तृणमूल प्रमुख ने कहा, ‘ हिंदुओं और मुसलमानों को विभाजित करने के लिए ऐसी पाटिर्यों को भाजपा द्वारा पैसा दिया जा रहा है। यदि आप विभाजित नहीं होना चाहते हैं और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) नहीं चाहते हैं तो उन्हें वोट न दें। मेरा दावा है कि अगर उन्हें राज्य की सत्ता सौंपी जाती है तो भाजपा राज्य में नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) और (एनआरसी) को लागू कर देगी और कई नागरिकों को राज्य छोड़ने के लिए मजबूर करेगी। अगर आप ममता को चाहते हैं तो टीएमसी के लिए वोट दें। यह दिल्ली का नहीं, बल्कि बंगाल का चुनाव है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।