एमपी के तीन बदमाश अवैध राईफल व मैग्जीन के साथ गिरफ्तार

Chittorgarh News
एमपी के तीन बदमाश अवैध राईफल व मैग्जीन के साथ गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़,(सच कहूँ न्यूज)। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना (NIMBAHERA Thana) पुलिस ने जलिया चेकपोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले (Jhabua district of Madhya Pradesh) के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार एक राइफल व मैग्जीन सहित तीन जिन्दा कारतूस व घटना मे प्रयुक्त महिन्द्रा जीप थार को जब्त किया है। Chittorgarh News

तीन जिन्दा कारतूस व थार जीप जब्त | Chittorgarh News

एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध हथियारों की धरपकड़ के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा द्वारा एएसआई सूरज कुमार व कांस्टेबल रामचन्द्र, सुभाष व शकंरलाल द्वारा जलिया चेकपोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी। Chittorgarh News

नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से आ रही सन्दिग्ध थार जीप को रुकवाया गया। जीप में बैठे मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में थाना राणापुर निवासी निकुल प्रसाद नायक पुत्र रमेशचन्द (30), खड़ू बड़ी निवासी विक्रम सिंह पुत्र शंकर सिंह टांक (27) व हेमेन्द्र सिंह पुत्र दिनेश सिंह टांक (23) के पास एक बन्दूक (राईफल), मैग्जीन, तीन जिन्दा कारतुस मिले। इस पर घटना मे प्रयुक्त महिन्द्रा जीप थार व हथियार जप्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से विस्तृत अनुसंधान जारी है। Chittorgarh News

यह भी पढ़ें:– Assembly Election 2023: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में राजस्थान सबसे चर्चित प्रदेश