दु:खद: तीन बच्चियां चंबल नदी में डूबीं, दो शव बरामद, एक अभी भी लापता

Kairana News
Kairana News: खेलते वक्त यमुना में समाया 15 वर्षीय किशोर, मौत

मुरैना (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में तीन नाबालिग बच्चियां चंबल नदी में नहाते समय डूब गईं, जिसमें से दो के शव नदी से निकाल लिए गए है और तीसरी बच्ची की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ बताया कि जिले के सबलगढ़ अनुभाग के ग्राम रऊ निवासी केवट (मल्लाह) समाज की अनुसुइया केवट (13), सुहानी केवट (13) और साधना केवट (12) कल शाम चंबल नदी के रऊ घाट पर नहाने गईं थी।

इसी दौरान नहाते समय तीनों बच्चियां गहरे पानी में डूब गईं। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस तथा राजस्व अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बच्चियों की तलाश में चंबल में रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया गया। देर रात दो बच्चियों के शव चंबल नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं। एक बच्ची साधना की देर रात तक गोताखोर चंबल में तलाश करते रहे। आज सुबह से साधना की तलाश में नदी में रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।