‘आई लव कोसली’ बोर्ड तोड़ने वाले युवकों ने नाक रगड़ कर मांगी माफी

ग्रामीणों ने मौके पर ही युवकों को दबोचा, फिर थाने ले गई

  • थाने में दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने का दिया आश्वासन

रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। कोसली में तीन युवकों ने ग्रामीणों द्वारा लगाया गया बोर्ड ‘आई लव कोसली’ लात मार कर तोड़ दिया। ग्रामीणों ने तीनों युवकों को मौके पर ही दबोच लिया और पकड़ कर थाने ले गए। ग्रामीणों द्वारा आरोपित युवकों के विरुद्ध शिकायत भी दी गई। थाने में आरोपित युवकों ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी। थाने में दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने का आश्वासन देने व ग्रामीणों के सामने नाक रगड़ कर माफी मांगने के बाद छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें:–हरियाणा: शिक्षा अधिकारी 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

गांव कोसली के रहने वाले कुलदीप सिंह ने कोसली थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गांव के बस स्टाप पर पंचायत व ग्रामीणों की तरफ से ‘आई लव कोसली’ का साइन बोर्ड बनवाकर लगवाया था। सोमवार रात जिला झज्जर के रहने वाले युवकों ने लात मारकर इस बोर्ड को तोड़ दिया। युवकों को ग्रामीणों ने बोर्ड तोड़ते हुए देख लिया और पकडे़ कर थाने में ले गए। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपित युवकों को थाने में बैठा लिया।

ग्रामीणों ने शिकायत वापिस ली

मंगलवार की सुबह आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कोसली के ग्रामीण थाने पहुंचे। इसी दौरान सूचना के बाद आरोपितों के गांव के लोग भी थाने पहुंच गए। दोनों गांवों के ग्रामीणों की मौजूदगी में तीनों युवकों ने हाथ जोड़ कर माफी मांगी और दोबारा ऐसा नहीं करने का भरोसा दिया। युवकों ने नाक रगड़ कर भी अपनी गलती पर ग्रामीणों से माफी मांगी। ग्रामीणों की सहमति के बाद आरोपितों को छोड़ दिया गया और शिकायत वापस ले ली गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।