परवाना में निकली 151 फिट की तिरंगा यात्रा

Bulandshahr News
युवाओं ने दिखाया जोश और देशभक्ति का जलवा

युवाओं ने दिखाया जोश और देशभक्ति का जलवा | Bulandshahr News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। ग्राम परवाना महमूदपुर में युवा सेवा समिति द्वारा समूचे गांव में एक सौ इक्यावन फुट लंबी तिरंगा यात्रा भारत माता के अमर शहीदों की झांकी के साथ निकाली। शोभा यात्रा का शुभारंभ ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह तथा औरंगाबाद के समाज सेवी प्रमोद लोधी उर्फ बोम्बे भाई ने किया। रैली में शामिल युवाओं का जोश और उत्साह देखते ही बनता था। Bulandshahr News

भारत माता के अमर शहीद सुखदेव राजगुरु और भगतसिंह की भारत माता झांकी को ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से सराहा। और ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर रैली का भाव भीना स्वागत किया। भारत माता की जय जय कार करते हुए समूचे गांव का भ्रमण कर रैली पुनः प्रारंभ स्थल नहर वाला मौहल्ला धान मशीन के पास पहुंच कर संपन्न हुई।

युवा सेवा समिति ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, थाना प्रभारी लोकेश प्रताप सिंह व चौकी इंचार्ज जाडौल शिवशंकर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

अतिथियों ने रैली में शामिल युवाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए

राहुल कुमार,खजान सिंह जगबीर सिंह, सुनील सोनू लोधी, निर्देश कुमार, कलवा महेंद्र सिंह गौतम,इशरार अंसारी कासिम असलम हाजी नवी हसन आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। Bulandshahr News

दूसरी ओर ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह ने प्राथमिक विद्यालय पर एवं पंचायत भवन पर ध्वजारोहण किया और मिष्ठान वितरण कराया।

यह भी पढ़ें:– जयपुर में जैन श्रद्धालुओं ने निकाली एक किलोमीटर लम्बी तिरंगा यात्रा