विदेश जाने के लिए युवती ने शादी कर ठगा

Fraud
पीड़ित परिवार ने धोखाधड़ी की शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी

पीड़ित परिवार ने धोखाधड़ी की शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी

  • तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
  • मामले में किसी भी आरोपित की नहीं हो सकी गिरफ्तारी

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। कनाडा जाने के लिए सरसा के एक गांव की रहने वाली लड़की ने अपनी मां और भाई के साथ एक साजिश के तहत बठिंडा (Bathinda) जिले के गांव लालेआणा निवासी एक युवक से शादी की और अपने ससुरालवालों के पैसे पर कनाडा चली गई। इसके बाद अपने पति को कनाडा बुलाकर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर डिपोट करवा दिया। पीड़ित परिवार ने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी।

पुलिस की ईओ विंग ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित एनआरआई पत्नी, उसकी मां और भाई पर थाना तलवंडी साबो में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना तलवंडी साबो पुलिस को शिकायत देकर रामपाल सिंह निवासी गांव लालेआणा जिला बठिंडा ने बताया कि फरवरी 2020 में उसके जीजा अवतार सिंह निवासी मॉडल टाउन फेस तीन ने उसके बेटे लखविंदर सिंह के रिश्ते के लिए आरोपित युवती अर्शजोत कौर निवासी गांव केवल, कालांवाली मंडी जिला सरसा हरियाणा के बारे में बताया था।

पीड़ित ने बताया कि उसके जीजा ने लड़की के बारे में बताने के चलते उन्होंने अपने बेटे का रिश्ता तय करने के लिए आरोपित युवती अर्शजोत कौर, उसकी मां हरजीत कौर व भाई प्रभजोत सिंह के साथ अपने जीजा के घर मॉडल टाउन फेस तीन में मिले। जहां पर उन्होंने शर्त रखी कि अगर वह उनकी बेटी को कनाडा भेजने पर पैसे खर्च करेंगे, तो उनका
बेटा भी उनकी बेटी के साथ कनाडा में पीआर हो सकता है।

पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपित लोगों के झांसे में आकर रिश्ते के लिए हामी भर दी और 5 नवंबर 2020 को उन्होंने सिख रीति-रिवाज से दोनों की शादी कर दी। शादी पर उन्होंने करीब 16 लाख रुपये खर्च किए, जबकि शादी से एक दिन पहले उन्होंने आरोपित युवती की मां व भाई को 15 तोले सोना व नकदी दी गई थी।

शादी के बाद उन्होंने अर्शजोत कौर को आईलैट्स की पढ़ाई करवाई, जिसपर उन्होंने 60 हजार रुपये खर्च किए। आइलेट्स में 6.5 बैड आने के बाद उन्होंने आरोपित युवती को कनाडा भेजने के लिए फाइल लगा दी। वीजा आने पर उन्होंने आरोपित युवती को कनाडा भेजने के लिए वीजा की फीस, कॉलेज की फीस, एयर टिकट के अलावा शॉपिंग पर करीब 26 लाख रुपये खर्च किए, जो कि सारी रकम पीड़ित परिवार की तरफ से दी गई।

15 सितंबर 2021 को आरोपित युवती अरशजोत कौर कनाडा (Canada) चली गई। कनाडा पहुंचने के बाद आरोपित युवती ने अपने पति के अलावा, ससुराल परिवार से दुर्व्यवाहर करना शुरू कर दिया। पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित एनआरआई युवती अरशजोत कौर, उसकी मां हरजीत कौर व भाई प्रभजोत सिंह पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।