बादलो की गर्जना के साथ एक घंटे तक हुई मुसलाधार बारिश

Weather Forecast
सांकेतिक फोटो

भरतपुर। (सच कहूँ न्यूज) पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आज शाम राजस्थान में भरतपुर के बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवा एवं शाम को बादलों की गर्जनाओं के साथ करीब एक घंटे तक ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश हुई। बे मौसम बारिश से किसानों के खेतों में कटी पड़ी और पकी खड़ी फसलों में नुकसान से उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। बारिश से कस्बे में बाजार की सड़कें दरिया बनती नजर आई और निचली दुकानों और घरों में भी पानी भर गया।करौली कैलादेवी पदयात्रियों के लिए सामाजिक संगठनों की ओर से कस्बे में लगाए गए सेवा पांडालों में भी पानी भर गया इससे पदयात्रियों के भोजन और विश्राम की व्यवस्थाओं में व्यवधान पैदा हो गया। बारिशों से फसलों में अच्छा खासा नुकसान हुआ है क्योंकि किसानों को इस बार उम्मीद थी कि गेहूं-सरसों की बंपर पैदावार होगी लेकिन बेमौसम की बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।