अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर किया नमन

Bulandshahr News

बुलन्दशहर/ स्याना। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विक्रांत त्यागी के कैम्प कार्यालय पर भाजपा के कार्यकर्ताओ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। विक्रांत त्यागी ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी राजनीति के युग पुरुष, प्रखर वक्ता ओर ओजस्वी कवि थे। साल 1996 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद वे 1998 और 1999 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे। लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया। वे कुल तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे। उन्हें 2015 में ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया। Bulandshahr News

वैश्विक पटल पर देश को सशक्त पहचान दिलाने मे उनके अतुलनीय योगदान के लिए राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा। उनकी कविता ”कदम मिलाकर चलना होगा”…युवाओं को प्रोत्साहित करती है भारत के प्रधानमंत्री रहते हुए अटल जी ने कई इतिहास रचे है। अटल जी ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान का नारा दिया। राष्ट्रसेवा की अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से एक तरफ उन्होंने सुशासन की नींव रखी तो दूसरी ओर उन्होंने पोखरण से पूरे विश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय कराया। Bulandshahr News

अपने संगठन कौशल भारतीय जनता पार्टी को शून्य से शिखर तक पहुँचाने में अमूल्य योगदान देने वाले ऐसे युगपुरुष कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है। इस अवसर पर विक्रांत त्यागी, सचिन त्यागी , कपिल त्यागी, मनोज त्यागी, पवन त्यागी, कुशल त्यागी, संजय श्रोत्रीय, सुनील त्यागी, बंटी जाटव, मनोज प्रजापति उपस्थित रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Home Remedies For Lips: होठ हो गए हैं काले तो ना घबराएँ, करें ये घरेलू 3 उपाय, होठों का कालापन दूर भ…