लुधियाना में ट्रिपल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार

Muktsar News
सांकेतिक फोटो

रिमांड के दौरान किए खुलासे

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। लुधियाना में ट्रिपल मर्डर (Triple Murder) को जालंधर देहात की पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने कातिल को गांव गढ़ा से गिरफ्तार कर लिया। उसने एएसआई, उसकी पत्नी और बेटे की मुंह में रॉड घुसाकर हत्या की थी। वारदात के बाद उसने शवों के पास बैठ चिट्टे का नशा किया। आरोपी की पहचान प्रेम चंद उर्फ मिथुन निवासी गांव अखाणा (गुरदासपुर) के रुप में हुई है। वह नशे का आदी है। नशा खरीदने के लिए वह पहले भी मर्डर कर चुका था। उस पर चोरी के केस भी दर्ज हैं।

एसएचओ हरजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना फिल्लौर में 2 मामले दर्ज हैं। उससे दो चोरी की बाइक भी बरामद हुई हैं। अब तक उस पर 8 मामले दर्ज हो चुके हैं। जिनमें 4 मामले दीना नगर, 2 लाडोवाल और 2 फिल्लौर के हैं। मिथुन को पत्नी छोड़कर जा चुकी है। आरोपी ने ट्रिपल मर्डर से 2 दिन पहले 18 मई को भी कत्ल किया था। दीनानगर में एक बुजुर्ग महिला का कत्ल करके उसके घर से सोना व कैश लूटा था। इसके बाद महिला के शव को गटर में फेंक दिया था।

विगत 20 मई को गांव नूरपुर बेट में पंजाब पुलिस (Punjab Police) के रिटायर्ड एएसआई, उसकी पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना का पता उस समय चला जब रिश्तेदार के फोन को एएसआई ने नहीं उठाया तो वह शाम को घर पहुंचा। घर का ताला तोड़ा गया तो भीतर तीनों की लाश पड़ी थी।

बता दें कि किसी भी मर्डर (Murder) में मिथुन ने वेपन या हथियारों का प्रयोग नहीं किया, किसी को गला घोंट कर मार दिया और किसी को रॉड से मारकर। मिथुन ने रॉड सतलुज दरिया में फेंक दी थी और तस्करी के दौरान पुलिस ने पिस्टल बरामद कर लिया था। मिथुन ने रिमांड में कबूला कि पहले उसने दीनानगर में बुजुर्ग महिला का कत्ल किया और उसके बाद जालंधर की सब डिवीजन फिल्लौर और गांव संगोवाल में रहती बहनों के घर आ गया। उसने जालंधर, लुधियाना और दीनानगर सहित कई जिलों में गुरुद्वारा, मंदिर और पीरों की जगहों पर चोरियां की। जहां भी उसे किसी ने देखा, उसे मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें:– Wrestlers Protest News: गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पहलवान काम पर लौटे