मोदी पाकिस्तान का भय दिखाकर मांग रहे है वोट : गहलोत

Under the pressure of TV channels and newspaper editor of the country

देश के टीवी चैनल और अखबार सम्पादक दबाव में

भीलवाड़ा (एजेंसी)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पाकिस्तान का भय दिखाकर जनता से वोट मांगने का आरोप लगाया है। गहलोत भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में शुक्रवार को चुनाव सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री मोदी पाकिस्तान का डर दिखाकर जनता से वोट मांग रहे है, लेकिन पाकिस्तान से डरता कौन है। हमने इंदिरा गांधी के समय पोकरण में परमाणु विस्फोट कर लिया था। अब सेना के शौर्य को मोदी अपना बता रहे है। सवाल यह है कि पाकिस्तान है क्या चीज। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दो चरण में भाजपा का सफाया हो रहा है।

देश के टीवी चैनल और अखबार सम्पादक दबाव में है। टीवी में जो दिखाया जा रहा है वह सब सच नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी ने आज कल नया जुमला शुरू किया है कि वह ओबीसी के है, इसलिये कांग्रेस के लोग उनके पीछे पड़े हुए है। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री तक सभी संविधान की शपथ लेते है, पद की गरिमा होती है, पर उपलब्धि बताकर चुनाव लड़ने की जगह मंदिर मस्जिद, हिंदू मुस्लिम और मंदिर कब और कहां बनेगा, ये मुद्दे भाजपा के चुनाव प्रचार में रह गए है। गहलोत ने कहा कि मोदी अपने आपको राष्ट्रवादी कहते है, क्या हम राष्ट्रवादी नहीं है। हम सेना का श्रेय नहीं लेना चाहते है, कांग्रेस ने पूरे राष्ट्र को एक करके रखे हुआ है, पर मोदी राष्ट्र को किस दिशा में ले जाना चाहते है यह समझ से परे है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।