शौर्य की सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम

shaurya up
  • खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर गांव में लापता शौर्य का मामला।
  • चार दिन से फोर्स और पुलिस कर रही जंगलों और खेतों की काम्बिंग।

खेकड़ा (सच कहूँ न्यूज)। थाना क्षेत्र के गांव फखरपुर (shaurya uttar pradesh) से 15 दिसम्बर को लापता हुए 6 वर्षीय शौर्य उर्फ सूर्यांश का चार दिन पश्चात भी कोई सुराग नही लगा सका है। शौर्य की तलाश में पुलिस और फोर्स पिछले चार दिन से जंगलों की काम्बिंग कर रही है लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नही लग पाया है। शौर्य की सूचना देने वालो को बागपत पुलिस ने 50 हजार रुपये देने की घोषणा करते हुए उसका नाम गोपनीय रखने को कहा है।शौर्य के लापता होने के पश्चात से ही उसके परिजनों का बुरा हाल हो रहा।

क्या है मामला | uttar pradesh

खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर गांव से 15 दिसम्बर की शाम 6 वर्षीय शौर्य पुत्र सोहनवीर ट्यूशन से वापस आते समय लापता हो गया था जिसकी हर ओर तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नही चला। परिजनों ने इसको लेकर खेकड़ा कोतवाली में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई मामले को संजीदगी से लेते हुए बागपत एएसपी मनीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पीएससी के जवानों और पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ बच्चे को तलाश करने की कोशिश की ।जंगलों और खेतों में काम्बिंग की लेकिन अभी तक बच्चे का कोई पता नही चल पाया है।

चार दिन से फोर्स और पुलिस कर रही जंगलों और खेतों की काम्बिंग |uttar pradesh

जिसको लेकर पुलिस ने शौर्य की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये देने की घोषणा करते हुए उसका नाम गोपनीय रखने को कहा। शौर्य के न मिलने से परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। शौर्य की माता मोनिका उसके वियोग में बार बार बेहोश हो रही है। वही पिता सोहनवीर और बाबा जगवीर सिंह भी बेहाल हुए जा रहे है। सीओ विजय चौधरी ने बताया कि बच्चे की युद्धस्तर पर तलाश जारी है।कई थानों की फोर्स आस पास के अन्य जनपदों में भी उसकी तलाश में लगी हुई है। इसके साथ ही पीएससी ने भी गांव में डेरा डाल दिया है और हर स्तर पर लगातार शौर्य की तलाश कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।