पंजाब में वैक्सीन खत्म, बंद हुए सभी वैक्सीन सैंटर

Corona-Vaccination sachkahoon

पिछले दिनों से नहीं मिल रही राज्य सरकार को पैसों पर भी अदायगी

  • 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए केंद्र सरकार से भी नहीं आ रही वैक्सीन

अश्वनी चावला, चंडीगढ़। कोरोना की इस महामारी में कोरोना की वैक्सीन ही पंजाब में खत्म हो गई है, जिस कारण पंजाब के लगभग सभी वैक्सीन सैंटर बंद हो गए हैं। हालांकि पंजाब सरकार की ओर से 18 से 44 वर्ग के लिए वैक्सीन खरीदने के लिए एडवांस में पैसे भी भेज भी भेज दिए गए हैं परन्तु फिर भी वैक्सीन कंपनियों की ओर से इस की सप्लाई नहीं की गई है। वहीं दूसरी तरफ 45 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से भी वैक्सीन नहीं भेजी जा रही है, इस लिए यह वैक्सीन भी पंजाब में खत्म हो गई है। जिस कारण शुक्रवार से पंजाब में किसी भी जिला या फिर क्षेत्र में वैक्सीन नहीं लगेगी।

पंजाब सरकार की ओर से वैक्सीन कंपनियों को 30 लाख वैक्सीन स्पलाई करने का आर्डर दिया हुआ है परन्तु उनकी तरफ से अब तक 4 लाख 29 हजार 780 वैक्सीन की ही सप्लाई की गई है, जब कि 1लाख 14 हजार 190 वैक्सीन के पैसे एडवांस में लेने के बावजूद भी कंपनियों की ओर से वैक्सीन भेजी नहीं जा रही है। इसी कारण पंजाब में लगभग सभी स्थानों पर गुरूवार को ही वैक्सीन लगनी बंद हो गई थी परन्तु कुछ संख्या की जगह पर वैक्सीन होने के कारण वैक्सीन लगाई गई है।

गुरूवार शाम होते तक पंजाब भर में ही यह वैक्सीन खत्म हो गई थी और अब शुक्रवार से पंजाब के किसी भी इलाको में वैक्सीन लगती दिखाई नहीं देगी। पंजाब सरकार वैक्सीन की सप्लाई को लेकर केंद्र सरकार और वैक्सीन कंपनियों के साथ लगातार संपर्क कर रही है परन्तु सरकार को दोनों तरफ से कोई ज्यादा भरोसा मिलता नजर नहीं आ रहा है, जिस कारण ही पंजाब सरकार ने ग्लोबल टैंडर लगाते हुए वैक्सीन की सप्लाई मांगी थी परन्तु ग्लोबल टैंडर लगाने के बावजूद कई कंपनियों ने सीधे पंजाब को वैक्सीन सप्लाई करने से इन्कार कर दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।