Vegetable Seeds Benefits: ये पांच तरह के फल-सब्जियों के बीज हैं अमृत, इन्हें कचरा न समझें, खाने से सेहत को मिलता है भरपूर पोषण

Vegetable Seeds Benefits
Vegetable Seeds Benefits: ये पांच तरह के फल-सब्जियों के बीज हैं अमृत, इन्हें कचरा न समझें, खाने से सेहत को मिलता है भरपूर पोषण

Vegetable Seeds Benefits: फल व सब्जियां वास्तव में हमारे जीवन में प्रकृति का दिया हुआ अनोखा उपहार है। फलों के मौजूद बीज तो और भी ज्यादा फायदेमंद होते हैं। बीज आकार में बहुत छोटे होते है लेकिन ये बीज बहुत पौष्टिक माने जाते हैं। बीज सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं इनमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर, फैट, विटामिन, मिनरल व एंटीआॅक्सीडेंट मौजूद होने के कारण बीज हमारे लिए बहुत लाभदायक होते हैं। ये बीज आपको पूरे दिन में पर्याप्त ऊर्जा देते है और वजन कम करने में मदद करते हैं।

Nails Indication: आपके नाखून भी देते हैं बीमारी का संकेत, रंग देखकर जानें अपनी सेहत का हाल

इन सब्जियों के बीज को कभी न फेंके

लौकी के बीज: लौकी खाने से हमारा लीवर ठीक रहता है और पाचन क्रिया में भी बहुत लाभदायक होता है। लेकिन इसके बीज भी बहुत काम के होते हैं। और हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते है।

कद्दू के बीज: कद्दू की सब्जी बहुत से लोगों को पसंद नहीं आती लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है। कद्दू की सब्जी बनाने से पहले इनके बीजों को हटा दिया जाता है, लेकिन सच पूछिए तो ये न केवल खाने के लिए स्वस्थ होते हैं, बल्कि बेहतरीन स्नैक आॅप्शन भी हैं। इनके बीज में फैट और विटामिन बहुत अच्छी मात्रा में होते हैं, इसलिए ये आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं। कद्दू के बीजों को कच्चा खाया जा सकता है, लेकिन भुने हुए और भी ज्यादा टेस्टी लगते हैं।

करेले के बीज: आप करेले के बीज को भी कद्दू के बीजों की तरह धोकर, सुखाकर गर्म करके भुन सकते हैं इसमें पौषण भरपूर होता है। करेले की सब्जी भी स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी होती है।

पपीते के बीज: जब हम पपीता खाते हैं तो उनके अंदर छोटे काले बीज जिन्हें बेकार समझकर आप फेंक देते है लेकिन आपको बता दें कि ये बीज कई बीमारियों का बेहतरीन इलाज में काम आते हैं। ये ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के जोखिम को रोकने की अच्छी क्षमता होती है।

ये बीज फ्लेवेनॉइड्स व पॉलीफेनॉल्स से भरपूर होते हैं। यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगते हैं। पपीते के बीजों को आप कच्चा खा सकते हैं परंतु इन्हें खाते समय थोड़ा सावधान रहें क्यों इनकी गंध थोड़ी तेज होती है। एक बार में लगभग एक चम्मच खा सकते हैं। पपीते के बीज पाचन संबंधी समस्याओं का इलाज करने में मदद करता है।

परवल के बीज: परवल के बीज भी हमारी सेहत के लिए बहुत लाभदायक होते हैं। इनके बीजों को भी गलती से कभी नहीं फेकना चाहिए। परवल के बीज काफी नाजुक होते हैं व मुलायम होते हैं। आप इन बीजों को सब्जी के साथ मिलाकर बना लें या फिर धोकर, सुखाकर, गर्म कर लें और फिर भुनकर खा लें।

Healthy Tips: खाना खाने से पहले और बाद में कब पीना चाहिए पानी, जानिये …