Bribe: विजीलेंस ब्यूरो ने पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते दबोचा

Abohar News
Abohar News: विजीलेंस ब्यूरो ने पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते दबोचा

अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने सोमवार को अबोहर उप-तहसील में तैनात और सीतो रोड अबोहर के सर्किल का प्रभार संभाल रहे राजस्व पटवारी प्यारा सिंह को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। राज्य विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि राजस्व पटवारी प्यारा सिंह को अबोहर निवासी राहुल सचदेवा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उक्त आरोपी उसके प्लॉट, जो उसकी मां के नाम पर था, का म्यूटेशन करने के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने एक जाल बिछाया जिसमें आरोपी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में विजीलेंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन फिरोजपुर रेंज में आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा और इस मामले में आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:– बरनाला में 21 क्विंटल चूरा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here