Rajasthan Election 2023 : अपरान्ह 3 बजे तक हनुमानगढ़ जिले में 61.64 प्रतिशत मतदान

Rajasthan Election 2023

लोकतंत्र का उत्सव मनाने बूथों पर उमड़े मतदाता | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1297 पोलिंग बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के साथ ही 51 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। इनके भाग्य का फैसला 3 दिसम्बर को मतगणना के दिन होगा। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 11 घंटे चली मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लेते हुए बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। हर जगह शांतिपूर्वक मतदान हुआ। बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। लोग मतदान को लेकर सुबह से ही कतारों में लगे हुए नजर आए। Rajasthan Election 2023

शांतिपूर्ण चली मतदान प्रक्रिया, आमजन में देखा गया खासा उत्साह

मतदान केन्द्रों पर अपनी पसंद के प्रत्याशी को चुनने के लिए मतदाताओं की भीड़ देखी गई। मतदान केन्द्रों पर मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य कागजातों के आधार पर भी मतदान की सुविधा उपलब्ध रही। लोकतंत्र का उत्सव मना रहे मतदाताओं में वोट को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था। 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमडऩे लगी। निर्धारित समय पर मॉक पोल के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। मतदान प्रक्रिया शुरू हुई तो कतारें लंबी होती गईं। धूप खिलने के साथ ही वोट देने को लेकर मतदाताओं का उत्साह लगातार बढ़ता गया। कतारें और लंबी होती गईं। Hanumangarh News

कहीं ईवीएम मशीन में खराबी तो कहीं देरी से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया

बूथों पर बुजुर्गों व दिव्यांगों को मतदान करवाने के लिए व्हील चेयर व वॉलेंटियर की व्यवस्था रही। मतदान केन्द्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही। मतदान केन्द्रों से बाहर प्रत्याशी व उनके समर्थक हाथ जोडक़र मतदाताओं से वोट की अपील करते नजर आए। कई केन्द्रों पर किसी का वोट किसी दूसरे व्यक्ति की ओर से भी डालने की शिकायतें सामने आईं। वहीं कई लोग ऐसे भी थे जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं थे और उन्हें अपने मताधिकार से वंचित रहना पड़ा। पुलिस जवानों के साथ हथियारबंद बीएसएफ के जवान केन्द्रों पर मुस्तैद रहे। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया।

अंधेरे के कारण बुजुर्ग मतदाताओं को हुई परेशानी तो मतदाताओं ने किया हंगामा

जिले में 40 पिंक बूथ, 5 हरित बूथ, 5 पीडब्ल्यूडी विशेष बूथ बनाए गए थे। जिले में कई बूथों पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के चलते मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई। इस कारण मतदाताओं को मतदान के लिए लम्बा इन्तजार करना पड़ा। कुछ मतदान केन्द्रों पर सुबह निर्धारित समय से कुछ देरी से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। जंक्शन के भाग संख्या 84 पर करीब 20 मिनट की देरी से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। तब तक लाइन में खड़े मतदाता मतदान प्रक्रिया शुरू होने का इन्तजार करते रहे। इस बूथ पर वोट देने पहुंचीं अंजली बंसल ने बताया कि सुबह सवा छह बजे से लाइन में लगे रहे लेकिन मतदान सवा सात बजे शुरू हुआ। उधर भाग संख्या 113, 114 व 115 में अंधेरे के कारण बुजुर्ग मतदाताओं को परेशानी हुई।

मतदान केन्द्र के अंदर रोशनी कम होने से नाराज मतदाताओं ने हंगामा कर दिया। मतदान करने पहुंचे विजय बलाडिय़ा, नारायण अग्रवाल आदि ने कहा कि मशीन पर उम्मीदवारों के नाम व निशान तक नहीं दिखाई दे रहे थे। बाद में जोनल ऑफिसर ने लाइट की व्यवस्था करवाने की बात कही। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रोशनी की व्यवस्था सुचारू करवाई तो मतदाता शांत हुए। भादरा विधानसभा क्षेत्र में भादरा के वार्ड 34 के एलबीएस स्कूल में 3 मिनट के लिए ऑनलाइन वेब कास्टिंग बंद रही। लाइट चली जाने के कारण वेब कास्टिंग बंद रही। प्रशासन की ओर से इस बार जिले के महत्वपूर्ण मतदान केन्द्रों और संवेदनशील क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों एवं सहायक मतदान केन्द्रों सहित 50 प्रतिशत से अधिक बूथों पर पहली बार ऑनलाइन वेब कास्टिंग करवाई गई।

2018 में हनुमानगढ़ जिले में 84.33 प्रतिशत मतदान हुआ था

जिले के कुल 650 मतदान केन्द्रों पर ऑनलाइन वेबकास्टिंग हुई। इनमें 248 संवेदनशील मतदान केन्द्र शामिल रहे। अधिकतर मतदान केन्द्रों पर पुलिस कर्मियों ने मोबाइल फोन अंदर ले जाने से मतदाताओं को रोक दिया। हालांकि कुछ मतदान केन्द्रों के अंदर प्रशासन ने सेल्फी पॉइंट स्थापित किया। लेकिन मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति न होने से मतदाता सेल्फी पॉइंट का फायदा नहीं उठा पाए। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में हनुमानगढ़ जिले में 84.33 प्रतिशत मतदान हुआ था। इससे पहले हुए चुनाव में भी करीब इतना ही मतदान हुआ था। इस बार मतदान के लिए जिले में 13 लाख 98 हजार 495 मतदाता पंजीकृत थे। हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र व संगरिया विधानसभा क्षेत्र में 13-13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं भादरा विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशी, नोहर विधानसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशी, पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

अधिकारियों ने किया बूथों का निरीक्षण | Rajasthan Election 2023

हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) रुक्मणि रियार सिहाग व पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने सरस्वती गल्र्स कॉलेज व नेशनल पब्लिक स्कूल स्थित बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने वोट डालने आए मतदाताओं से बातचीत भी की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार सिहाग ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे हर काम छोडक़र मतदान करें और लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा ने भी कई बूथों का निरीक्षण किया। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप भी नेशनल पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केन्द्र पर वोट देने पहुंचे।

उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के पुत्र व भाजपा प्रत्याशी अमित सहू ने भी नेशनल पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में ग्रीन बूथ बनाया गया। इसकी खासियत है कि मतदान के लिए आने वाले 100 वोटर्स को एक पौधा भेंट किया गया। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप को भी एक पौधा दिया गया। जोनल ऑफिसर नरेश गुप्ता व बीएलओ महिपाल ने उन्हें पौधा भेंट किया। उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने के लिए यह पहल की गई है। हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी विनोद कुमार ने अपने पैतृक गांव लीलांवाली में वोट डाला। मतदान करने के बाद चौधरी विनोद कुमार ने अधिकाधिक मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।

पहली बार वोट डालने के लिए नजर आए उत्साह से लबरेज

पहली बार वोटिंग करने वाले युवा मतदाता भी उत्साह से लबरेज नजर आए। सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन ये युवा वोट देने के उत्साह की वजह से छह बजे से ही मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए। सुबह वोटिंग शुरू होने पर सबसे पहले अपने वोट को डाला। इसके बाद अपने दोस्तों और अभिभावकों को अपना वोट डालने की सूचना दी। पहली बार वोट डालने की खुशी उनके चेहरे पर साफ-साफ दिख रही थी। पहली बार मतदान की अपनी यादों को संजोकर रखने के लिए युवाओं ने मतदाता केन्द्रों पर बने सेल्फी पॉइंट पर अपनी सेल्फी खींची। इस सेल्फी को अपने दोस्त के बीच शेयर करने की होड़ थी।

यूं आगे बढ़ा मतदान का प्रतिशत | Rajasthan Election 2023

हनुमानगढ़ जिले में सुबह 9 बजे तक कुल 12.01 प्रतिशत मतदान हुआ। नोहर क्षेत्र में 10.46 फीसद, पीलीबंगा में सर्वाधिक 13.24 फीसद, भादरा में 11.81 फीसद, संगरिया में 11.50 फीसद और हनुमानगढ़ में 12.85 फीसद मतदान हुआ। हनुमानगढ़ जिले में सुबह 11 बजे तक 29.16 फीसद मतदान हुआ। संगरिया में 27.43 फीसद, नोहर में 30 फीसद, हनुमानगढ़ में 29.40 फीसद, भादरा में 28.27 फीसद और पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में 30.40 फीसद मतदान 11 बजे तक हुआ। दोपहर 12 बजे तक हनुमानगढ़ जिला मतदान प्रतिशत आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में दूसरे नम्बर पर चल रहा था। हनुमानगढ़ जिले में दोपहर 1 बजे तक 44.68 प्रतिशत मतदान हुआ।

संगरिया विधानसभा क्षेत्र में 42.28 फीसदी, हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 44.99 फीसदी, पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में 46.61 फीसदी, नोहर विधानसभा क्षेत्र में 44.20 फीसदी और भादरा विधानसभा क्षेत्र में 44.88 फीसदी मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक पूरे प्रदेश के 199 विधानसभा क्षेत्रों में हनुमानगढ़ जिले का पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत के हिसाब से 9वें नम्बर पर था। हनुमानगढ़ जिले में अपराह्न 3 बजे तक 61.64 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें संगरिया विधानसभा क्षेत्र में 58.56 फीसदी, हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 60.75 फीसदी, पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में 62.53 फीसदी, नोहर विधानसभा क्षेत्र में 65.16 फीसदी और भादरा विधानसभा क्षेत्र में 60.81 फीसदी मतदान हुआ था। मतदान प्रतिशत के आंकड़ों के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक हनुमानगढ़ जिला पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर था। Rajasthan Election 2023

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Election Live: राजस्थान चुनाव को लेकर गहलोत और वसुंधरा राजे ने किए बड़े दावे….