Weather Update Today: अगले चार दिनों तक भारी बारिश के आसार, जानें देशभर के मौसम का हाल

Weather Update Today
Weather Update Today अगले चार दिनों तक भारी बारिश के आसार, जानें देशभर के मौसम का हाल

सच कहूँ/संदीप सिंहमार। Weather Today: इस बार मॉनसून पर जलवायु परिवर्तन का असर होने की वजह से एक तरफ जहां हरियाणा प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान, दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है।दरअसल इन प्रदेशों में प्री मानसून (Monsoon Updates) दस्तक दे चुका है। भारत मौसम विभाग के चंडीगढ़ व जयपुर केंद्र के अनुसार अगले 4 दिनों तक हरियाणा, राजस्थान, पंजाब व दिल्ली-एनसीआर सहित संपूर्ण उत्तर भारत में बारिश का दौर देखने को मिलेगा। इस दौरान कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश का अनुमान है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने प्री-मॉनसून की दस्तक होने से 24 से 28 जून तक जहां संपूर्ण उत्तर भारत में का दौर देखने को मिलेगा। Weather Update Today

वहीं पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ स्थानों पर हवा की गति भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। जिसके कारण बिजली का संकट बन सकता है। दूसरी तरफ राजस्थान में प्री मानसून की दस्तक के साथ ही वातावरण में नवी बढ़ने के कारण उमस शुरू हो गई है। जिसकी वजह से हरियाणा में राजस्थान में रात्रि का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच गया है। हरियाणा के सिरसा व हिसार जिले में जहां दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। वहीं राजस्थान के हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू और बीकानेर में भी जा रात्रि का तापमान उमस की वजह से बढ़ गया। यहां दिन का तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।

इन राज्यों में चलेगा बारिश का दौर | Weather Update Today

वर्तमान में मॉनसून दक्षिण भारत के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत के बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी पहुंच चुका है। इसके साथ साथ आंध्र प्रदेश कर्नाटक गोवा में महाराष्ट्र में भी मॉनसून अपनी दस्तक दे चुका है। उड़ीसा व उत्तर प्रदेश में 25 और 26 जून को भारी बारिश होगी भारत मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी तेज बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश व तेलंगाना में मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विभाग की संभावना के अनुसार 30 जून तक उत्तर भारत में मॉनसून प्रवेश के साथ ही भारी बारिश का दौर चलेगा।

हरियाणा में बढ़ी बिजली की खपत | Weather Update Today

हरियाणा प्रदेश में दिन के अधिकतम तापमान व रात्रि के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही बिजली की खपत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारत मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र से जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को हरियाणा का सिरसा जिला सबसे गर्म रहा। यहां दिन का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं रात्रि का न्यूनतम तापमान फतेहाबाद जिले में सबसे अधिक रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसी उमस भरी गर्मी की वजह से ही हरियाणा में बिजली की खपत 22 से 28 फीसदी तक बढ़ गई है।

Rajasthan Weather Update :

राजस्थान में मानसून पूर्व की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार को भी कुछ जिलों में हल्की बरसात हुई। ज्यादातर जिलों में बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं।

राजस्थान में मानसून पूर्व की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार को भी कुछ जिलों में हल्की बरसात हुई। ज्यादातर जिलों में बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। तापमान ज्यादा नहीं होने के बावजूद गर्मी का अहसास रहा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले 48 घंटे के भीतर कई जिलों को तर-बतर करेगी और गर्मी का जोर कम होगा। मौसम विभाग की माने तो 25 व 26 जून को प्री मानसून की धमाकेदार एंट्री होगी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जगह बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

यहां शुरू होगा झमाझम बारिश का दौर..

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो राजस्थान में 23 जून से ही मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है। राजस्थान के दर्जनभर जिलों में 23 व 24 जून को मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। उसके बाद प्री मानसून की बारिश शुरू होगी। 25 व 26 जून को 28 जिलों में बारिश का दौर शुरू होगा।

25 व 26 को यहां बारिश..

मौसम केन्द्र जयपुर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं , करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश का दौर शुरू होगा। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। साथ ही तापमान में गिरावट का दौर भी शुरू होगा।

यह भी पढ़ें:– नकली करेंसी ने कैराना के माथे पर फिर लगाया बदनुमा दाग