Rajasthan Weather : पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार, हो सकती है भारी बारिश और ओलावृष्टि!

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather: जयपुर। हर रोज मौसम में परिवर्तन, दिन-ब-दिन नए-नए रंग, कभी पारा हाई तो कभी न्यूनतम, कभी सूर्य की लपटें तो कभी ठंडी हवाएं…यही हाल राजस्थान में मौसम का देखने में आ रहा है। मंगलवार को भी राज्य के कई हिस्सों में सुबह और शाम मौसम का अलग ही नजारा देखने को मिला। ठंडी-ठंडी हवाओं ने मौसम में शीतलता का अहसास कराया। यही वजह रही कि प्रदेश के तापमान में न्यूनता बनी रही। Rajasthan Weather Update

जहां पिछले हफ्ते राजस्थान का अधिकतम तापमान 42 डिग्री पार कर गया था वहीं अब ऐसी स्थिति नहीं है। लगातार कई दिनों तक हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद सुहानी और ठंडी हवाओं ने मौसम के रुख को बिल्कुल बदलकर रख दिया और पारा सामान्य कर दिया।

मौसम विभाग की मानें तो आगामी सप्ताह तक मौसम सुहावना बना रहने की उम्मीद है। मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान सामान्य रहा। 8 से 10 जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के निम्नतम स्तर पर दर्ज किया गया। Rajasthan Weather Update

आज सुबह से ही जयपुर में पारा 22 डिग्री सेल्सियस रहा और सारा दिन राजधानी जयपुर के लिए सुहाना गुजरा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 दिनों तक प्रदेश में किसी तरह की कोई लू आदि नहीं चलेगी। इससे दक्षिणी और पश्चिमी राजस्थान के लोगों में राहत दिखी। गत सप्ताह जैसलमेर, जालोर, बाड़मेर और डूंगरपुर समेत कई जिलों में लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था, जिसके चलते लोगों को झुलसाती गर्मी से दो-चार होना पड़ा। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया कि 5-6 अप्रैल तक एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो सकता है और मौसम और ज्यादा खुशनुमा एवं सुहावना हो सकता है। Rajasthan Weather Update

Railways: ये ट्रेन रहेगी रद्द, आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है!