हमसे जुड़े

Follow us

11.1 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home कारोबार Whatsapp Upda...

    Whatsapp Update: अब 4 फोन में एक साथ चल सकेगा वॉट्सएप, जानें तरीका

    Bhiwani News
    Bhiwani News: व्हाट्सएप पर रिश्तेदार बनाकर 95 हजार की ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

    Whatsapp Update: वॉट्सएप चलाने वाले यूजर्स के लिए वॉट्सएप अब एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आया है। एक ऐसा अपडेट, जिसका काफी लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। दूसरी ओर कुछ लोग यह भी चाहते थे कि प्राइवेसी के चलते ऐसा कोई अपडेट लेकर न आए। लेकिन अब वॉट्सएप अपने यूजर्स को एक अकाउंट को चार फोन में चलाने की सुविधा दे रहा है। अब तक, यूजर्स डेस्कटॉप और लैपटॉप जैसे विभिन्न डिवाइस पर तो एक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन फोन पर नहीं कर सकते थे। अब इस अपडेट से सब कुछ बदल जाएगा।

    आइए इस नए फीचर के बारे में जानें | Whatsapp Update

    बता दें कि पहले यूजर्स सिर्फ एक फोन में ही वॉट्सएप अकाउंट चला पाते थे, लेकिन अब वे वॉट्सएप अकाउंट चार फोन यूज कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए यूजर्स को साइन आउट करने की भी जरूरत नहीं होगी और न ही दूसरे फोन में वॉट्सएप ओपन करने से चैट लॉस होगी। नए फीचर का फायदा खासतौर पर छोटे व्यवसाय के स्वामी को होगा। इस फीचर से आपका कोई भी कर्मचारी अब एक ही वॉट्सएप बिजनेस अकाउंट से ग्राहकों को जवाब दे पाएगा।

    कैसे करें इस्तेमाल? Whatsapp Update

    आप अपने फोन को मैक्सिमम चार एक्स्ट्रा डिवाइस से लिंक कर सकते हैं। लिंक करने का प्रोसेस वैसा ही है, जैसे आप वॉट्सएप को डेस्कटॉप से लिंक करते हैं।
    अपने फोन में वॉट्सएप खोलें।
    More Options > लिंक्ड डिवाइस पर टैप करें।
    Link a deviceपर टैप करें।
    अपने प्राथमिक फोन को अनलॉक करें।
    अपने प्राथमिक फोन को उस डिवाइस की स्क्रीन पर इंगित करें जिसे आप लिंक करना चाहते हैं, और क्यूआर कोड को स्कैन करें। अब आपके दूसरे फोन में वॉट्सएप ओपन हो जायेगी।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here