मतदान के बाद बोले योगी, 80 फीसदी सीटें जीत कर बनायेंगे सरकार

CM Yogi Adityanath Sachkahoon

गोरखपुर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को मताधिकार का प्रयोग करने के बाद दावा किया कि भाजपा और सहयोगी दल विधानसभा की कुल 403 सीटों में से 80 फीसदी पर जीत दर्ज कर फिर सरकार बनायेंगे जबकि विपक्ष 20 फीसदी पर सिमट जायेगा। ‘पहले मतदान फिर जलपान’ के चुनाव आयोग के मंत्र का अनुसरण करते हुए योगी ने गोरखनाथ स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या इंग्लिश मीडियम के बूथ संख्या 249 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सुबह सात बजे ही बूथ पर पहुंचे मुख्यमंत्री अपने बूथ के पहले वोटर भी बने। मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छठे चरण के चुनाव में जीत का जोरदार छक्का लगाकर हम 300 के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं। सातवें चरण में 2017 की तुलना में उससे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। भाजपा मौजूदा चुनाव में 80 फीसदी सीटे जीतने में कामयाब होगी और शेष 20 प्रतिशत में विपक्षी दल सिमट कर रह जायेंगे।

जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना विश्वास जताया था

उन्होंने लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील करते हुए कहा कि चुनाव, लोकतंत्र का महापर्व है इसलिए इस महापर्व में सभी की सहभागिता प्रत्येक दशा में करना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि हर वोट देश और प्रदेश की सुरक्षा, समृद्धि तथा प्रगति के लिए बहुत आवश्यक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलो का भ्रम फैलाने की नीति बेकार हो गयी और जनता सुशासन, विकास और राष्ट्रवाद के नाम पर वोट दे रही है। इसके पहले वर्ष 2014, 2017 और 2019 में जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना विश्वास जताया था। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पीएम मोदी के मार्गदर्शन में ईमानदारी, श्रद्धा व प्रतिबद्धता के साथ जनता के भरोसे का मान रखते हुए कार्य किया है। जनता के उत्साह में इसकी झलक साफ देखी जा सकती है।

भाजपा की सरकार ने दंगामुक्त, भयमुक्त वातावरण दिया

उन्होने सरकार चुनने में जनता से सही निर्णय करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं, पिछड़ों,दलितों,गरीबों व समाज के सभी वर्गों के लिए अभूतपूर्व कार्य करने का प्रयास किया है। इसे देखा भी जा सकता है। आज निर्णय की घड़ी है कि हम कैसी सरकार चाहते हैं। माफियाओं, दंगाइयों का साथ देने वाले लोगों की सरकार या फिर ऐसी सरकार जिसने सुरक्षा, विकास, रोजगार व सुशासन की गारंटी दी है। निर्णय की इस घड़ी में हम चूके तो पांच वर्ष की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। भाजपा की सरकार ने दंगामुक्त, भयमुक्त वातावरण दिया है। दंगाइयों व पेशेवर माफियाओं के खिलाफ आप सबने बुलडोजर के बेहतर उपयोग को भी देखा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।