अजमेर में 11 तथा नागौर में बीस नये संक्रमित मरीज

Corona

अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग में आज अक्षय तृतीया के दिन दो जिलों के लिए सुखद तो दो जिलों के लिए चिंता बढ़ा देने वाली खबर लेकर सामने आया। कोरोना संक्रमण की अजमेर संभाग मुख्यालय पहुंची ताजा जानकारी के मुताबिक अजमेर में 11 तथा नागौर में 20 नये संक्रमित मरीज सामने आए है जबकि भीलवाड़ा और टोंक में एक भी मरीज सामने नहीं आया है।

अजमेर का दरगाह क्षेत्र से जुड़ा मुस्लिम मोची मोहल्ला, जयपुर के रामगंज की तर्ज पर हॉटस्पॉट के रूप में केंद्रित हो चुका है। रमजान माह के चलते दरगाह क्षेत्र का पहला दिन सुकून और शांति से निकला। लॉकडाउन और पुलिस की सख्ती के चलते मुस्लिम परिवारों ने नियमों की पालना करते हुए घर पर ही इबादत की। कुछ मुस्लिम क्षेत्रों से इफ्तारी का सामान समय पर नहीं पहुंचने की भी शिकायत है, लेकिन बीते दो दिन से शहर में हो रही बरसात के चलते भी प्रशासन, पुलिस एवं आम जनता को दिक्कतें आ रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।