रक्तदान शिविर में 24 यूनिट रक्त संग्रहित

जनचेतना रैली आज, सुरक्षा संबंधी नियमों का देंगे संदेश

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गृह रक्षा विभाग के 60वें स्थापना दिवस 6 दिसम्बर के उपलक्ष्य में गृह रक्षा विभाग की संरचना, कार्य कर्तव्य तथा उपयोगिता की आमजन को जानकारी देने के लिए 1 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र हनुमानगढ़ की ओर से मनाए जा गृह रक्षा स्थापना सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। गृह रक्षा स्थापना सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को कार्यालय में लाइफ लाइन ब्लड बैंक के सौजन्य से रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें कार्यालय स्टाफ एवं स्वयंसेवकों की ओर से समाज हित में रक्तदान किया गया। शिविर में कुल 24 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र हनुमानगढ़ कमाण्डेंट प्रियंका कड़वासरा ने बताया कि गृह रक्षा स्थापना सप्ताह के पहले दिन कार्यालय कैम्पस की साफ-सफाई एवं परेड अभ्यास किया गया।

यह भी पढ़ें:– फाजिल्का जाने वाली गाड़ी की पॉवर फेल होने से यात्री हुए परेशान

दूसरे दिन कार्यालय स्टाफ एवं स्वयंसेवकों की ओर से स्वच्छ भारत अभियान कलक्ट्रेट रोड सर्किट हाऊस से लेकर जिला कलक्ट्रेट कार्यालय तक मुख्य रोड की साफ-सफाई की गई। चौथे दिन रविवार को सुबह 9 बजे कार्यालय परिसर से जनचेतना रैली का आयोजन किया जाएगा। जनचेतना रैली शहर के मुख्य सड़कों से गुजरते हुए कार्यालय परिसर में पहुंचेगी। रैली के दौरान विभिन्न बैनरों के जरिए गृह रक्षा विभाग के कार्यकलापों को जनता तक पहुंचाने एवं सुरक्षा संबंधी नियमों का संदेश आमजन को दिया जाएगा। सोमवार को कार्यालय में स्वयंसेवकों-स्वयंसेविकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। छह दिसम्बर को मुख्य समारोह का आयोजन कार्यालय समादेष्टा गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र हनुमानगढ़ परिसर में होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।