हमसे जुड़े

Follow us

21.9 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home राज्य पंजाब श्री मुक्तसर ...

    श्री मुक्तसर साहब : हेरोइन व 5.32 लाख की ड्रग मनी सहित 3 गिरफ्तार

    Crime

    गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 32 बोर रिवॉल्वर, 10 कारतूस व एक कार भी की गई बरामद | Crime

    • पुलिस आरोपियों से गहनता से कर रही पूछताछ, और भी खुलासे होने की संभावना

    श्री मुक्तसर साहब। (भजन सिंह समाघ)। श्री मुक्तसर साहब के जिला पुलिस प्रमुख स. राजबचन सिंह संधू के दिशा-निर्देशों अनुसार  पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई दौरान स्विफ्ट कार पर सवार (Crime) तीन आरोपियों को 140 ग्राम हेरोइन, 5,32000 /- लाख ड्रग मनी, रिवाल्वर 32 बोर, 10 जिंदा त कारतूस और एक स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

    इस संबंधी बुलाई गई प्रैस कान्फ्रÞेंस दौरान विस्तार सहित जानकारी देते हुए स. गुरमेल सिंह एसपी(डी) ने बताया कि मनमोहन सिंह औलख उप कप्तान पुलिस मलोट के नेतृत्व में इंस्पेक्टर प्रताप सिंह सीआईए इंचार्ज और थाना सिटी मलोट की पुलिस पार्टी की ओर से त्रिकोणीय चौंक अबोहर-श्री मुक्तसर साहब, मलोट में शक के आधार पर एक स्विफ्ट कार को रोक कर चैक किया तो कार में बैठे बेअंत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी शाम खेड़ा से 40 ग्राम हेरोइन और एक रिवाल्वर 32 बोर, 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

    तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी मलोट में मामला दर्ज | Crime

    कंडक्टर सीट पर बैठे शिन्दरपाल सिंह उर्फ शिन्दू पुत्र जीत सिंह निवासी शाम खेड़ा से 50 ग्राम हेरोइन व पिछली सीट पर बैठे श्रवण्जीत सिंह उर्फ हैपी पुत्र करनैल सिंह निवासी हरगोबिन्द नगर मलोट से 50 ग्राम हेरोइन, तीनों आरोपियों से कुल 140 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिस संबंधी आगामी कार्रवाई करते हुए कार की तलाशी ली गई तो कार के डैश बोर्ड में से 5,32,000 /-रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई, उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी मलोट में मामला दर्ज कर आरोपियों से गहराई से पूछताछ की जा रही है।

    पुलिस अनुसार पिछले समय में बेअंत सिंह निवासी शाम खेड़ा व श्रवणजीत सिंह उर्फ हैपी निवासी मलोट पर पहले भी 14 मुकदमे दर्ज हुए पाए गए। इस मौके डीएसपी (डी) स. जसमीत सिंह भी उपस्थित थे।

     

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।