देश में कोरोना से अब तक 377 की मौत

coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान Coronavirus (कोविड-19) संक्रमण के 700 से अधिक नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11439 हो गयी तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 34 लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या 377 पर पहुंच गयी। अभी तक कोरोना संक्रमित 1306 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।

  • देश में अब 9756 एक्टिव केस
  • 3 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है।
  • महाराष्ट्र में अब तक 2687 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 178 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • महाराष्ट्र में 259 लोग ठीक हो चुके हैं।
  • दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहाँ 1561 मामले सामने आए हैं।
  • तीसरे नंबर पर तमिलनाडु जहाँ 1204 मामले सामने आए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।