साढ़े 68 हजार बच्चों को विशेषज्ञों से दिलाई मानसिक सहायता

68 and a half thousand children received mental aid from experts

ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही काऊंसलिंग : कोर्डिनटर

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। कोरोना महामारी के बीच किशोरों व स्कूली बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए हरियााण राज्य बाल कल्याण परिषद ने अनूठी पहल शुरू करते हुए ऑनलाइन काउंसलिंग, वेबिनार, पैरेंटिंग व स्किल कार्यक्रमों की शुरूआत की है। जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न जिलों के बच्चें अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के तरीके सीख रहे हैं। बच्चों के गुस्से, दोस्ती व अन्य व्यवहारिक कुशलताओं पर बाल परिषद द्वारा सहायता उपलब्ध करवाई जा रही हैं। परिषद के राज्य कोर्डिनेटर अनिल मलिक ने भिवानी में बाल कल्याण परिषद की नई योजना की जानकारी देते हुए कहा कि 14 नवंबर बाल दिवस को मद्देनजर रखते हुए आॅनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी इस कड़ी में शुरू किया गया हैं। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने हर ब्लॉक स्तर पर 10 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक ऑनलाइन बाल गतिविधियों की प्रतियोगिता शुरू की हैं। इसमें प्रतिभागी बच्चें वेस्ट मैटीरियल, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, चित्रकला आदि विभिन्न विधाओं के लिए घर बैठे अपनी कला की फोटो व विवरण विभाग की वैबसाईट, चाईल्ड वेलफेयर हरियाणा डॉट कॉम/बालमहोत्सव पर ऑनलाइन तरीके से भेज सकते हैं। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर 1100 रुपए तथा जिला स्तर पर 5100 रुपए तक तथा राज्य स्तर पर 51 हजार रुपए तक के पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं।
विभाग के राज्य कोर्डिनेटर अनिल मलिक ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने 20 अप्रैल से अब तक 80 के लगभग वेबिनार, बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य, साईक्लोजिकल काऊंसलिंग, बच्चों की पैरेंटिंग तथा लाईफ स्किल के ऊपर आयोजित किए हैं, जिसमें प्रदेश के 68 हजार 533 बच्चों ने सक्रिय रूप से भागीदारी दिखाई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी स्कूल अपने स्कूल की सोशल मीडिया साईट या अन्य सोशल मीडिया माध्यम से उनके विभाग का बेविनार नि:शुल्क आयोजित कर सकता है। इसमें उनके विभाग की तरफ से एक्सपर्ट बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाने के लिए तथा उनके कैरियर काऊंसलिंग के लिए प्रशिक्षित करेंगे तथा बच्चों की मानसिक समस्याओं को भी इस मंच के माध्यम से निपटाने का काम किया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।