देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 94 मरीज स्वस्थ हुए

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देशभर में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या में अनवरत बढ़ोतरी जारी है और पिछले 24 घंटों में 94 और मरीज स्वस्थ होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,41,51,797 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 7,052 कोविड टीकाकरण किया गया है और अब तक कुल 220 करोड़ 63 लाख 11 हजार 547 टीकाकरण किया जा चुका है।

देश में इस अवधि में कोरोना संक्रमण के पांच मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 1,823 हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर शून्य प्रतिशत रह गयी है। विस्तृत आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के दर्ज मामलों की संख्या चार करोड़ 46 लाख 80 हजार 730 और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या चार करोड़ 41 लाख 51 हजार 797 है जबकि मृतकों की संख्या 5,30,756 है।

कोरोना अपडेट राज्य:

राष्ट्रीय राजधानी: पिछले 24 घंटे में तीन सक्रिय मामला बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 13 हो गई है। दिल्ली में इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 19,80,898 हो गई है और मृतकों की संख्या 26,522 हो गयी है।

केरल: आठ सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,247 हो गयी है, जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 67,57,359 पर पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,580 पर बरकरार है।

कर्नाटक: पिछले 24 घंटे में 11 सक्रिय मामले घटने से, इनकी कुल संख्या घटकर 122 रह गयी। इस महामारी से अब तक 40,32,806 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक कुल 40,309 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

महाराष्ट्र: कोरोना के चार सक्रिय मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है। इस दौरान, कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,800 तक पहुंच गयी है और राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,48,421 पर स्थिर है।

तेलंगाना: कोरोना के पांच सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 27 हो गयी। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 8,37,421 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 4,111 पर स्थिर है।

पश्चिम बंगाल: कोरोना के चार मामले जबकि केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में क्रमश: दो-दो, आन्ध्र प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब में क्रमश: एक-एक नया मामला सामने आया है।

राहत की बात यह है कि अंडमान और निकोबार द्ववीप, अरुणाचल प्रदेश, असम, चंडीगढ़, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।