कैराना में नपा चेयरमैन के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा, सौंपा ज्ञापन

Kairana News
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपा

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपा

  • नव-निर्वाचित नपा अध्यक्ष पर लगाए मनमानी व भेदभाव के आरोप

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। नगरपालिका परिषद कैराना के निर्वाचित सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर मनमानी व भेदभाव के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नपा चेयरमैन की कार्यशैली से क्षुब्ध सभासदों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपा है। Kairana News

बुधवार को नगर पालिका परिषद कैराना की पहली बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने वाले महिला एवं पुरुष सभासद तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना निकिता शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कैराना नगरपालिका परिषद के नव-निर्वाचित चेयरमैन जनहित एवं विकास कार्यों के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं, जिसका ताजा उदाहरण बोर्ड बैठक से पूर्व जारी किया गया एजेंडा है। एजेंडे में मनमाने ढंग से नियम विरुद्ध कई प्रस्ताव रखे गए है। Kairana News

नगर के कई वार्डों में होने वाले विकास कार्यों में भेदभाव अपनाया गया है और सड़क निर्माण आदि का एक भी प्रस्ताव एजेंडे में शामिल नही किया गया है। ज्ञापन में आरोप लगाया कि पालिकाध्यक्ष हठधर्मिता एवं तानाशाही से काम कर रहे है, जिससे नगर का विकास प्रभावित होने की प्रबल संभावना है। आगे बताया कि पालिका कार्यालय पर हर समय अनाधिकृत लोग बैठे रहते है, जो खुद को चेयरमैन का रिश्तेदार बताकर सभासदों के साथ में दुर्व्यवहार करते है। ऐसे लोगों के बैठे रहने के कारण महिला सभासद विकास कार्यों से संबंधित अपने विचार नही रख पाती है।

इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए पहली बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया गया है, जोकि यथोचित परिवर्तन तक जारी रहेगा। इस दौरान एडवोकेट शगुन मित्तल, मोहम्मद फुरकान, साजिद राणा, बासिद राणा, उम्मेद राणा, डॉक्टर तौसीफ, हाजी हारून, जब्बार त्यागी, राशिद उर्फ गुड्डू, राशिद उर्फ लाला, फिरोज खान, इनाम धोरी समेत निर्वाचित सभासद एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– आम आदमी क्लीनिकों पर पांच साल तक के बच्चों की आधार नामांकन करने के निर्देश