अहमदगढ़ पुलिस ने मूक बधिर बालक को परिजनों को सौंपा

Kairana News
Kairana News: अहमदगढ़ पुलिस ने मूक बधिर बालक को परिजनों को सौंपा

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: झिंझाना थानाक्षेत्र की अहमदगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई जितेन्द्र त्यागी ने गश्त के दौरान मिले आठ वर्षीय मूकबधिर बालक को परिजनों के सुपुर्द किया। बालक एक दिन पूर्व अपने घर से अचानक लापता हो गया था। विगत शुक्रवार को मेरठ-करनाल हाइवे पर स्थित अहमदगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी एसआई जितेन्द्र त्यागी पुलिस टीम के साथ में क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस टीम को वेदखेड़ी तिराहे पर एक बालक घूमता हुआ दिखाई दिया। Kairana News

पुलिस ने बालक से उसका नाम व पता पूछा, लेकिन बालक मूक बधिर होने के कारण उन्हें कुछ नही बता पाया। चौकी प्रभारी ने बालक के फोटो सोशल मीडिया पर साझा किए, जिस पर बालक की पहचान जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल के कुलहेड़ी निवासी गुलफाम के आठ वर्षीय पुत्र उवैश के रूप में हुई। इसके बाद, पुलिस ने झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव अजीजपुर में रह रही बालक की विवाहिता बहन को मामले की सूचना दी। सूचना पर बालक उवैश की बहन गुलाफ्शां व बहनोई कादिर चौकी पर पहुंचे। पुलिस टीम ने बालक को चौकी पर पहुंची उसकी बहन व बहनोई के सुपुर्द कर दिया। बालक के बहन व बहनोई ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के युवाओ को विदेश से सुरक्षित वापिस लेकर आए सरकार- अनुराग ढांडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here