जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाने के लिए लगाया रक्तदान शिविर

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जरूरतमंद मरीजों का अनमोल जीवन बचाने के लिए उन्हें रक्त उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आज रक्तदान शिविर लगाया गया। सुरेन्द्रा डेंटल कॉलेज, रोटरी क्लब श्रीगंगानगर ईस्ट तथा एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में एचएच गार्डन स्थित सुरेन्द्रा जनरल अस्पताल में आयोजित इस रक्तदान शिविर में उत्साहपूर्वक 64 यूनिट रक्तदान किया गया। रोटरी क्लब श्रीगंगानगर ईस्ट अध्यक्ष रोटे. चन्द्रेश गोयल ने बताया कि इस मौके पर सुरेन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन रोटे. सूरज अग्रवाल ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है तथा रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों के जीवन की रक्षा सम्भव है।

यह भी पढ़ें:– साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक : आचार्य

इसके लिए उन्होंने सुरेन्द्रा डेंटल कॉलेज स्टाफ, रोटरी क्लब श्रीगंगानगर ईस्ट पदाधिकारियों व सदस्यों तथा एचडीएफसी बैंक स्टाफ को साधुवाद दिया। इस अवसर पर सुरेन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन रोटे. सूरज अग्रवाल, डायरेक्टर प्रिंसीपल डॉ. संदीप कुमार, रोटरी क्लब सचिव रोटे. डॉ. रजनीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रोटे. सीए आशीष गुप्ता, एचडीएफसी बैंक के कलस्टर हेड अशोक शर्मा, आॅप्रेशन मैनेजर राहुल जांगिड़ सहित सुरेन्द्रा डेंटल कॉलेज स्टाफ, रोटरी क्लब श्रीगंगानगर ईस्ट पदाधिकारी व सदस्य तथा एचडीएफसी बैंक स्टाफ एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

श्रीगंगानगर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान सरकार के पत्रांक की पालना में सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के संकल्प पर चर्चा एवं कार्ययोजना पर मंथन हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 9 दिसम्बर 2022 को किया जायेगा। जिला परिषद की सीईओ मुहम्मद जुनैद ने बताया कि उक्त कार्यशाला 9 दिसम्बर 2022 को जिला परिषद सभागार में प्रात: 11 बजे आयोजित होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।