मानवता भलाई कार्यां में साध-संगत ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का लिया का प्रण

गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर जिले के ब्लॉक श्रीगुरुसरमोडिया का बुधवार दोपहर नवीनीकरण हुआ। इसके तहत नये सेवादारों ने अपने सच्चे सतगुरू पर दृढ़ विश्वास रखते हुए 147 मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का प्रण किया। इस मौके ब्लॉक की पन्द्रह मैम्बर कमेटी, सुजान बहनों सहित विभिन्न समितियों का चयन किया गया। इस अवसर पर सरसा से नेशनल विंग से सम्पूर्ण सिंह इन्सां, सोहनलाल पटवारी इन्सां, महिला विंग से ममता इन्सां व नीरू इन्सां ने विशेष रूप से शिरकत की। इस अवसर पर सम्पूर्ण सिंह इन्सां ने कहा कि सच्चे सेवादार को हमेशा तीन वचनों पर पक्का रहते हुए सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी रहना चाहिए। नेशनल महिला विंग की बहन ममता इन्सां ने कहा कि सेवादार को अपने सच्चे सतगुरू पर दृढ़ विश्वास रखते हुए उनकी पावन शिक्षाओं पर निरंतर चलना चाहिए।

यह भी पढ़ें:– जयपुर नामचर्चा में उमड़ा जनसैलाब

सतगुरु से हमेशा सेवा सिमरन का बल व तंदरुस्ती ही मागें बाकी सतगुरू किसी चीज की कमी नहीं रहने देते। वहीं प्रेमी सोहनलाल पटवारी इन्सां ने भी सेवादारों को दरबार की हिदायतों से अवगत कराया। इससे पूर्व नामचर्चा का आयोजन किया गया। ब्लॉक भंगीदास अमरजीत इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर नामचर्चा का आगाज किया। वहीं साध-संगत ने प्रेमपूर्वक बैठकर कविराजों द्वारा गाए भजनों को आत्मसात किया। इस नामचर्चा में राजस्थान पैंतालीस मैम्बर हरचरण सिंह इन्सां, प्रगट सिंह इन्सां, गोपाल इन्सां, रोनित इन्सां, सतीश इन्सां, तिलोकाराम इन्सां, महिला विंग से राजविंदर कौर इन्सां, सरबजीत कौर इन्सां, नरेश इन्सां, कृष्णा इन्सां, कंचन इन्सां, सिमरजीत इन्सां, उर्मिला जिन्दल इन्सां सहित सैकड़ों की तादाद में ब्लॉक की साध-संगत ने शिरकत की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।