ऐलनाबाद हलका के गांवों में 48 डिग्री तापमान में भी समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल का गर्मजोशी से स्वागत, तंवर की जीत का ग्रामीण दे रहे हैं आशीर्वाद

Sirsa News
Ellenabad News : ऐलनाबाद हलका के गांवों में 48 डिग्री तापमान में भी समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल का गर्मजोशी से स्वागत, तंवर की जीत का ग्रामीण दे रहे हैं आशीर्वाद

सिरसा (सच कहूँ/भगत सिंह)। Ellenabad News: ऐलनाबाद हलका के गांव गांव में लोकसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हलका के गांवों में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के विचार सुनने के लिए लोगों की भीड़ तपती दोपहर में भी पहुंचती है। शनिवार को 48 डिग्री तापमान में भी कप्तान मीनू बैनीवाल का गांवों के अंदर फूल माला डालकर व फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया। इसी के साथ हलका के गांव में लोगों ने बीजेपी के प्रत्याशी डा. अशोक तंवर को चुनाव में जीत दिलाने का आशीर्वाद भी दिया। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– एक लाख ड्रग मनी व तीन किलो अफीम सहित चार गिरफ्तार

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ऐलनाबाद हलके के दर्जन भर गांवों में शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने शनिवार को गांव मानक दिवान, रूपाना खुर्द, रंधावा, रूपावास, लुदेसर, जोडकिया, कुताना और राजपुरा साहनी गांवों का दौरा किया।

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं है। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं है। उन्होंने दोहराया कि डा. तंवर की जीत से ही बीजेपी 400 पार के नारे को पूरा करेगी। Sirsa News

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में पर्ची और खर्ची का सिस्टम खत्म हो गया है और अब गरीब और आम परिवारों के बच्चों को नौकरियां मिल रही हैं।

उन्होंने बताया कि पहले गांव के बड़े आदमी या राजनीति में पैठ रखने वालों को नौकरी के लिए पर्ची देनी पड़ती थी लेकिन वो खुद के रिश्तेदारों और बच्चों को नौकरी की पर्ची आगे बढ़ाते थे।

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण देश को बड़ी ताकत मिली है। उन्होंने कहा कि लोगों का समर्थन इस बात का गवाह बन रहा है कि सिरसा से कमल का बटन दबेगा और उधर, नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे।

उन्होंने कहा कि देश को मजबूत सरकार के लिए नरेंद्र मोदी का ही प्रधानमंत्री बनना जरूरी है क्योंकि इन दस सालों में भारत जहां अर्थव्यवस्था के मामले में कहीं बेहतर हुआ है तो वहीं आने वाले 5 साल देश को नई दिशा भी प्रधानमंत्री मोदी ही देंगे।

इस अवसर पर जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल, पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बूमरा, वाइस चेयरमैन मांगेराम पूनिया, निहाल सिंह कालवा, रणजीत बाना, राकेश कुमार, पूर्व विनोद कुमार, पंचायत समिति सदस्य रोहताश कुमार, मास्टर निहाल सिंह, राजेंद्र कुमार, बुधराम जेवलिया, निहाल सिंह, राजेंद्र रूपावास मौजूद रहे। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– नाबालिग सहित 3 बाइक चोर पकड़े, 6 बाइक बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here