तीन महीनों से वेतन को तरसे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

Patiala

सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई
पटियाला। द् क्लास फोर्थ गर्वमैंट इम्पलाईज यूनियन पंजाब ने सरकारी व अर्ध सरकारी विभाग के कॉन्टैÑैक्ट, डेलीवेजिज, आऊट सोर्स सहित पार्ट टाईम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तीन-तीन महीनों से पूरा वेतन नसीब नहीं होने व उजरतां में 2020 व 2022 में हुई आंशिक बढ़ोतरी का बकाया न मिलने पर व ठेकेदारों द्वारा की जाती लूट के कारण वण मंडल अधिकारी कार्यालय समक्ष धरना देने उपरांत रोष रैली की गई।

कर्मचारी नेता दर्शन सिंह लुबाणा, बलजिन्दर सिंह, जगमोहन नोलक्खा, माधो लाल ने कहा कि ‘आप’ सरकार द्वारा कम से कम उजरतां में महंगाई अनुसार विस्तार करना तो एक तरफ रहा, कर्मचारियों को वेतन भी समय पर नहीं दिया जा रहा। नेताओं ने कहा कि पंजाब मंत्री परिषद् द्वारा 14,417 कच्चे कर्मियों को पक्का करने का फैसला यह स्पष्ट नहीं करता कि इसमें कच्चे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी शामिल हैं कि नहीं व आऊट सोर्स कर्मियों को विभागों में पक्का करने व ठेकेदारी प्रथा के खात्मे संबंधी यह सरकार भी पूर्व सरकारों की तरह ही ब्यानबाजी ही कर रही है।

कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी, मृतक कर्मचारियों के बकाये व मेडिकल बिलों पर जीपी फंडज, अडवांस आदि अदायगियां करने की मांग की। इस मौके राम लाल रामा, कुलविन्दर सिंह, नारंग सिंह, प्रीतम ठाकुर, बलबीर सिंह, रतन सिंह, त्रिलोचन माड़ू, त्रिलोचन मंडोली, बलविन्दर नाभा, दर्शन, गुरदर्शन, शाम सिंह, दीप चन्द हंस, अनिल कुमार, बिक्रम सिंह, सुच्चा सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।