साप्ताहिक साक्षरता कार्यक्रम का समापन

Kharkhoda News
कन्या कॉलेज में चला जा रहा साप्ताहिक साक्षरता कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग स्थित कन्या कॉलेज (Girls College) में चला जा रहा साप्ताहिक साक्षरता कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अध्यक्षता प्राचार्य योग्यता में लिखने की इस अवसर पर प्राचार्य योग्यता में लिखने कहा कि किसी भी कार्यक्रम की सफलता में छात्राओं की भूमिका एवं होती है विद्यार्थियों की लगन और मेहनत का ही परिणाम है कि 1 सितंबर से 8 सितंबर तक साक्षरता जागरूकता सप्ताह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया इसमें छात्राओं ने छुट्टी वाले दिन भी ऑनलाइन सक्रियता दिखाते हुए पोस्टर, स्लोगन के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को शिक्षा के महत्व को समझाया और साक्षरता अभियान को सफल बनाया। Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि माता-पिता शिक्षा के प्रति जागरूक होंगे तभी वह अपने बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझ सकते हैं आज के समाज में शिक्षा का महत्व होना बहुत जरूरी है शिक्षा के बिना मनुष्य किसी भी कार्य में सफल नहीं हो सकता है उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसी वस्तु है जो किसी के साथ बाती नहीं जा सकती है शिक्षा के महत्व को उजागर रखने के लिए ही अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर 10 छात्राओं ने भाषण के द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किया। Kharkhoda News

छात्र काजल, रश्मि, सीमित, छाया, रीना आदि ने साक्षरता दिवस के महत्व के बारे में नई शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रमिला ने बताया कि साप्ताहिक साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम में अनेक गतिविधियों में जैसे नुक्कड़, नाटक, रेली, प्रभात फेरी, भाषण, नारे लेखन, पोस्टर मेकिंग मे भाग लेने वाली छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Rabies: सतर्क रहें! जा सकती है इस बीमारी से जान!