अगले सप्ताह तक उपलब्ध हो जाएगी कोविड-19 वैक्सीन :ट्रम्प

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका में अगले सप्ताह से बाजार में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएंगे। ट्रम्प ने जॉर्जिया के वाल्डोस्टा में एक रैली को संबोधित करते कहा, “ वैक्सीन बाजार में आने वाला है। इसके इतनी जल्दी तैयार हो जाने को लेकर किसी ने नहीं सोचा होगा। ज्यादातर लोगों को लगा होगा कि इसे बनने में पांच वर्ष लगेंगे। लेकिन हमने इसे सात महीने में तैयार कर दिया। अगले सप्ताह से यह बाजार में आ जाएगा।” अमेरिका की रोग नियंत्रण और रोकथाम (सीडीसी) समिति ने स्वास्थ्यकर्मियों और नर्सिंग होम के कर्मचारियों को सबसे पहले टीका लगाने के लिए अनुशंसा की है। सीडीसी के मुताबिक दिसंबर के अंत तक एजेंसी को लगभग चार करोड़ कोविड-19 वैक्सीन के डोज के तैयार होने की उम्मीद है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।