168 भूमिरहित परिवारों को बांटे कर्ज माफी के चैक

Debt waiver checks Distributed

 कैप्टन सरकार ने वायदे किए पूरे, 2022 में फिर बनेगी कांग्रेस सरकार : टोहड़ा

सच कहूँ/सुशील कुमार
भादसों। मार्केट समिति भादसों के वाईस चेयरमैन, सीनियर कांग्रेसी नेता मक्खन सिंह टोहड़ा ने कोआॅप्रेटिव सोसायटी टोहड़ा के 168 भूमि रहित परिवारों को कर्ज माफी और लाभपात्रियों को दोगुनी हुई बुढ़ापा पैंशन के चैक बांटे। इस मौके वाईस चेयरमैन टोहड़ा और कांग्रेसी वर्करों ने कांग्रेस हाईकमांड, मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत का धन्यवाद करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से बुढापा, विधवा, दिव्यांग लाभपात्रियों की पैंशनों को 750 रुपए से दोगुना कर 1500 रुपए प्रति महीना, शगुन स्कीम 15000/- रुपए से बढ़ाकर 51000 रुपए करने और किसानों, भूमिरहित मजदूरों का कर्ज माफ कर 2017 में चुनावों मौके किये वायदों को पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनावों मौके पेश किये गए चुनाव मैनीफे स्टो के 90 प्रतिशत से ज्यादा वायदे पूरे कर लिए गए हैं, जबकि पूर्व सरकारों की ओर से लोगों के साथ सिर्फ झूठे वायदे ही किये जाते रहे हैं। टोहड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की ओर से लोगों के साथ किये अपने वायदे पूरे करने के लिए जी-जान लगाकर काम किया गया है, जिससे हर वर्ग के परिवारों का मान-सम्मान बढ़ा है, 2022 के चुनावों फिर कैप्टन अमरिन्दर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlinked in , YouTube  पर फॉलो करें।