खबर का असर: विभाग ने शुरू करवाया दो रिचार्ज बोरवेल का कार्य, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

Water Drainage Problem

 सच कहूँ ने प्रमुखता से उठाई थी गाँव में पानी निकासी की समस्या

  •  ग्रामीणों ने जताया आभार

गोरीवाला (अनिल)। खंड के गांव लखुआना में बारिश का पानी गलियां व घरों में घुस गया। ग्रामीणों की इस समस्या को विभाग की ओर से कोई सुध नहीं ली गई। जिसके पश्चात सच कहूँ संवाददाता द्वारा इस समस्या को 4 सितंबर के अंक में ‘पानी की निकासी न होने से घरों में घुसा बारिश का पानी’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की। जिसके पश्चात विभागीय अधिकारी हरकत में आए और 5 सितंबर को रविवार के दिन भी गाँव में पहुंचे और गांव में खराब पड़े दो रिचार्ज बोरवेल को शुरू करवाया।

जिससे गाँव की गलियों से बारिश का पानी निकला तथा ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वहीं क्लब प्रधान रमनदीप सिंह, बलविन्द्र सिंह मान, गुरसेवक सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने सच कहूँ का धन्यवाद करते हुए कहा कि सच कहूँ ने हमेशा की तरह उनके गाँव की समस्या को प्रमुखता से उठाकर गहरी नींद में सोये हुए पंचायती राज विभाग को जगाया है और उनकी समस्या का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि पहले भी सच कहूँ ग्रामीण आंचल की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाता आ रहा है। वहीं खंड विकास अधिकारी डबवाली रमेश कुमार ने कहा है कि गाँव में खराब हुए दो रिचार्ज बोरवेल की मुरम्मत कर उन्हें शुरू करवा दिया है और गाँव की गलियों में भरा पड़ा पानी निकाल दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlinked in , YouTube  पर फॉलो करें।