रामनाम व भलाई कार्यों को गति देकर खाजाखेड़ा में मनाया अवतार माह

सात जरूरतमंद परिवारों को राशन व गर्म कम्बल किए वितरित

खारियां। (सच कहूँ/सुनील कुमार) पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन अवतार माह शुक्रवार को गांव खाजाखेड़ा में ब्लॉक रामपुरथेड़ी-चक्कां की साध-संगत द्वारा मानवता भलाई व राम-नाम की चर्चा कर मनाया गया। इस अवसर पर रामकुमार इन्सां के आवास पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में बड़ी तादाद में साध-संगत ने भाग लिया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास डॉ. कुलवंत सिंह इन्सां ने ‘धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ का इलाही नारा लगाकर व उपस्थित साध-संगत को अवतार महीने की बधाई देकर किया। बाद में कविराजों ने अवतार महीने की खुशी के भजन गाकर साध संगत को सरोबार किया। इस दौरान पंडाल में उपस्थित रंगबिरंगी वेश भूषा से सजी साध संगत ने अपनी खुशी का इजहार नाच गाकर किया।

यह भी पढ़ें:– पूज्य गुरु जी के नामदान ने बदल दी इस शख्स की जिंदगी

हरियाणा 45 मैम्बर तार सिंह इन्सां व राकेश इन्सां ने पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के रुहानी वचनों को सांझा करते हुए डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 147 मानवता भलाई के कार्यों में ब्लॉक रामपुरथेड़ी-चक्कां की भूमिका से समस्त साध संगत को अवगत करवाया तथा इन कार्यों को निस्वार्थ भाव से ठिठुरन भरे मौसम में अत्यंत जरूरतमंदों के लिए और तेज गति सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए।

नामचर्चा की समाप्ति पर खाजाखेड़ा निवासी रामकुमार इन्सां के परिवार की ओर से जन्ममाह की खुशी में सात जरूरतमंद परिवारों को एक एक महीने का राशन व कंबल वितरित किए गए। जिसकी शुरूआत गांव के नव निर्वाचित सरपंच रवि मैहता के द्वारा की गई। इस अवसर पर 25 मैम्बर नवतेज इन्सां, 15 मैम्बर राजाराम इन्सां, समस्त सेवा समितियों के सेवादार, ब्लॉक कमेटी के सदस्य व बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।