डेरा प्रेमियों ने जरूरतमंद महिला को आशियाना तैयार करके दिया

Dera Devotees sachkahoon

घमड़िया (सच कहूँ न्यूज)। ङेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए मानवता भलाई के कार्यों पर चलते हुए उनके अनुयाई समाज हित के लिए कई कार्य कर रहे हैं। ब्लॉक धरिंगावाली के सेवादार भी इन कार्यो के लिए दिन रात एक कर रहे हैं। मुश्किल वक्त में जरूरतमंद की मदद करना ही सच्ची इंसानियत है। इसी क्रम में आज ब्लॉक साध संगत (Dera Devotees) ने मिलकर एक गरीब जरूरतमंद महिला को आशियाना तैयार कर दिया।

विधवा बहिन गुरदेव कौर गांव 4-ओ लखिया की रहने वाली है। मात्र 8 घंटों में जीवन भर रहने की जगह तैयार कर दी गई। भारी बारिश आने पर इनके मकान की छत टपकने लगती थी। जब यह बात ब्लॉक धरिंगावाली के जुम्मेवारों को पता चली, तो उन्होंने तुरंत ही इस बात पर अमल करते हुए एक मीटिंग बुलाई। जिसमें जुम्मेवारों ने यह तय किया कि महिला को समूह साध-संगत द्वारा एक मकान तैयार करके दिया जाएगा। साध-संगत वह जुम्मेवारों के सहयोग से मात्र 8 घंटे की मेहनत से यह मकान तैयार कर दिया गया।

इस मानवता भलाई के कार्य में ब्लॉक के जुम्मेवार ब्लॉक भंगीदास अमरजीत इन्सां 15 मेम्बर जलन्दर सिंह, काला सिंह, मोहन लाल, अशोक इन्सां, बलकरण सिंह, पूर्णराम इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जुम्मेवार भाई डॉ. वेद इन्सां, बूटासिंह, सतीश इन्सां, बगड़सिंह, गुरप्रीत इन्सां, जगदीश इन्सां, गिरीश इन्सां, मनीष इन्सां, सुजान बहनें अंग्रेज कौर, सरिता इन्सां, मनजीत कौर, सुखविन्दर कौर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की जुम्मेवार बहनें, कमलेश इन्सां, कुलविन्दर कौर, बुजुर्ग समिति के सेवादार, गांव शहर भंगीदास व सैकड़ों की तादाद में संगत मौजूद थी।

Dera Devotees sachkahoonपरिवार को छत मुहैया करवाना परिवार को बहुत बड़ा सम्बल देने वाला है। इस पुनीत कार्य के लिए डेरा के अनुयाइयों का सहृदय आभार व्यक्त करती हूँ। मानव भलाई के कार्यो में डेरा प्रेमियों (Dera Devotees) का अनुकरणीय कार्य है। गरीब परिवार को सहायता के तहत मकान का निर्माण करवा कर देना बहुत बड़ी बात है। यह एक संदेश है कि मानव के मानव ही सही मायने में सहयोगी है। इस मिसाल के लिए पूरी डेरा टीम को साधुवाद।

वीरपाल कौर, ग्राम सरपंच

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।