ट्रक का टायर फटने से एक दर्जन श्रद्धालु घायल, अस्पताल में भर्ती

दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने पर किया रैफर

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। अरनीवाला से सालाधर धाम के लिए भंडारे हेतू ट्रक पर जा रहे करीब 50 श्रद्धालुओं के ट्रक का पल्लू के निकट टायर फटने के कारण करीब एक दर्जन श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए (Abohar) जिन्हें राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल के चलते अबोहर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें रैफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:– कोर्ट कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य, जताया विरोध

मिली जानकारी के अनुसार श्री हनुमान मंदिर अरनीवाला के मुख्य सेवादार जगदीश सचदेवा आज सालासर धाम करीब 50 सेवादारों को ट्रक में सालासर ले जा रहे थे जब यह ट्रक आज अल सुबह करीब 2 बजे राजस्थान के पल्लू के निकट पहुंचा तो अचानक ट्रक का टायर फटने से ट्रक सड़क पर पलट गया जिससे करीब दर्जन भर श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए जबकि कुछ को मामूली चोटें आई। घायलों को तुरंत उपचार के लिए पल्लू के सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों की हड़ताल होने पर उनहे मामूली मरहम पटटी करके अबोहर के सिविल अस्पताल भेज दिया गया।(Abohar) जहां पर सूचना मिलते ही अबोहर की समाज सेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सेवादार राजू चराया व उनकी टीम स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित ईलाज के सहयोग में जुट गए।

इस हादसे में अरनीवाला निवासी लवली, प्रदीप कौर, हरप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, रमेश कुमार, कशमीर कौर, कुलदीप सिंह, सुखदेव सिंह, दीपू, सुखप्रीत, परमजीत कौर चिमन सिंह व छिंदर पाल घायल हो गए इनमें से कशमीर कौर व कुलदीप सिंह की हालत अधिक गंभीर होने पर उन्हें फरीदकोट रैफर कर दिया गया। इस घटनाक्रम में नर सेवा समिति के बिट्टू नरुला, सोनू शर्मा, चिमन लाल, आशु, सुमित, रोहित, जगदेव, रवि व सुभाष सुभाष बाघला तथा अस्पताल के डाकटर धर्मवीर, डॉ. सनमान व डॉ. अमित का पूरा सहयोग रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।