RPSC Ras 2021 Result: ब्राह्मणवासी के धोलूराम की लंबी छलांग

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। RPSC Ras 2021 Result: आरपीएससी की ओर से शुक्रवार को जारी सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 2021 के व्यवसायिक प्रशासन विषय के अंतिम परिणाम में नोहर के नजदीकी गांव ब्रह्मणवासी के धोलूराम स्वामी ने 53वीं रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। धोलूराम ने अपनी सफलता का श्रेय माता कमला देवी, पिता जगदीश स्वामी, बड़े भाई वरिष्ठ अध्यापक संदीप स्वामी तथा पत्नी को दिया है। उन्होंने बताया कि इस सफलता में सबसे बड़ा योगदान उनके गुरुजन भाटिया आश्रम के संचालक प्रवीण भाटिया का रहा। Hanumangarh News

पहले ही प्रयास में बने सहायक आचार्य | Hanumangarh News

उन्होंने अपने साक्षात्कार की तैयारी गुरुजी के सानिध्य में ही की। विदित रहे कि धोलूराम कॉमर्स से बीकॉम करने के बाद 2017 में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा उत्तीर्ण कर सरदारशहर में पद स्थापित हैं। सरकारी सेवा में रहते हुए व्यवसायिक प्रशासन से एम.कॉम के साथ ही यूजीसी की ओर से आयोजित जेआरएफ की परीक्षा अपने पहले प्रयास में ही जेआरएफ रैंक के साथ उत्तीर्ण की। उन्होंने बताया कि सफलता में समय लग सकता है, लेकिन मेहनत का परिणाम अवश्य मिलता है। गांव में जश्न का माहोल है तथा बधाई देने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Amit Shah: अजमेर रोड शो में अमित शाह का बड़ा ब्यान!