डॉ. कृतिका खुंगर ने जीता मिसेज इंडिया का खिताब

nitin gadkari

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। मलोट निवासी डॉ. कृतिका खुंगर ने एनसीआर में आयोजित मिस-मिसेज इंडिया फैशनिस्टा-2022 में मिसेज इंडिया का खिताब जीतकर अभिभावकों व जिले का नाम रोशन किया है। बहू की इस सफलता पर पति इंजीनियर रुपिंद्र सचदेवा व सास नरेंद्र कौर ससुराल पक्ष के लोगों ने भी उसे बधाई दी और कहा कि वे बहू की सफलता पर अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे हंै। मिसेज इंडिया का खिताब जीतने से उत्साहित डॉ. कृतिका खुंगर ने बताया कि उसे बहुत खुशी हो रही है और मेरे ससुर स्व. इंद्रमोहन सचदेवा का सपना था कि वो इस मुकाम तक पहुंचे। डॉ. खुंगर ने कहा कि उसे विश्वास नहीं हो रहा है कि एक साधारण व्यक्तित्व की महिला भी इतना बड़ा खिताब जीत सकती है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व ससुराल पक्ष के लोगों को दिया, जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में उसकी हौंसलाफजाई की।

nitin gadkari

इस अवसर पर एजीएस के निदेशक अमित गर्ग और गंदर्भ संगीत महाविद्यालय के सचिव करुण गोयल ने बताया कि मिसेज इंडिया कार्यक्रम से प्रतिभागियों में नए हुनर का विकास होता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से महिलाओं की छुपी हुई प्रतिभा को एक नया मंच मिलता है। मिस-मिसेज इंडिया फैशनिस्टा-2022 के ज्यूरी पैनल में शामिल सुबर्ती यूनिवर्सिटी की फाइन आर्टस विभाग की टीम डा. पिंटू मिश्रा, सुविख्यात फैशन डिजाइनर भारती मल्होत्रा और एजीएस गु्रप की ब्रांड एंबेस्डर निशा मोर्या, जोकि खुद मिस यूनिवर्स डिवाइन रह चुकी हैं, ने शिरकत की। सेलिब्रेटी के रुप में टीवी आर्टिस्ट जुनैद खान, निधि बक्शी और सुपर मॉडल रिशा हाइसन ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। मिस इंडिया बनी एनसीआर की तूबा सेफ और मिसेज इंडिया का खिताब डॉ. कृतिका खुंगर के सिर पर सजा। मिस-मिसेज इंडिया फैशनिस्टा-2022 के आयोजक तृप्टि चंदरा व अमित कुमार ने अलग-अलग प्रांतों से आई महिलाओं का हौंसला बढ़ाया और जीत के लिए प्रोत्साहित किया। सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शालिनी ब्यूटी हाऊस की पूरी टीम ने सभी प्रतिभागियों का मेकअप किया। वहीं विख्यात डिजाइन अजरा अंसारी के डिजाइन किए ड्रेस प्रतिभागियों ने पहने।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।