एक दिन में अस्सी हजार विद्यार्थी माता-पिता के नाम लिखेंगे ‘वोट पाती’

lok sabha election
Lok Sabha Election

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले में 19 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प को लेकर बड़ी पहल की जा रही है। हनुमानगढ़ में 16 अप्रैल, मंगलवार को एक दिन और एक समय पर 80 हजार से अधिक स्कूली विद्यार्थी एक पाती माता-पिता के नाम (वोट पाती) लिखेंगे। स्वीप गतिविधियों के तहत वोट पाती में कक्षा 5 और 12 के विद्यार्थी शामिल होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कानाराम ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर 75.33 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य है। वोट पाती की तीन स्तर पर प्रतियोगिता होगी। इसमें सब-जूनियर वर्ग में कक्षा 5 से 8, जूनियर वर्ग में कक्षा 9 से 10 और सीनियर वर्ग में कक्षा 11 और 12वीं के राजकीय और निजी विद्यालयों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। Hanumangarh News

स्कूल, ब्लॉक और जिला स्तर पर पुरस्कृत होंगे प्रतिभागी | Hanumangarh News

विद्यालयों में प्रधानाचार्य की देखरेख में प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें तीनों वर्ग में प्रथम 3 वोट पाती विद्यालय स्तर पर पुरस्कृत की जाएगी। इसके बाद पुरस्कृत पातियों को ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी को उसी दिन भेजी जाएगी। यहां भी तीनों वर्ग में प्रथम 3 वोट पातियों का चयन कर उन्हें ब्लॉक स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे। यहां पुरस्कृत पातियां जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को भेजी जाएंगी, जहां जिला स्तर पर भी इसी क्रम में तीन-तीन वोट पाती का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा। जिला स्तरीय चयन के लिए समिति गठित की गई है।

प्रतियोगिता के बाद सभी विद्यार्थी अपनी-अपनी वोट पाती अपने परिजनों और नजदीक रहवासियों को पढक़र सुनाएंगे। मतदान के महत्व और मतदान केंद्रों की प्रक्रिया तथा व्यवस्थाओं के बारे में बताएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कानाराम ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को इसकी सुनिश्चितता के निर्देश दिए हैं। Hanumangarh News

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: वोट करूंगी, तभी तो बढूंगी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here