नशेड़ियों का अड्डा बना ऐलनाबाद का पुराना खंडर बीडीपीओ ऑफिस

BDPO office sachkahoon

खौफ के साए में जीवन यापन कर रहे है नजदीकी दुकानदार

सच कहूँ/सुभाष, ऐलनाबाद। शहर के मुख्य बाजार स्थित पुराना बीडीपीओं कार्यालय(BDPO Office) खंडहर हालत में है और आजकल प्रशासन की बेरुखी के चलते यह भवन नशेड़ियों की शरणस्थली बना हुआ हैं। क्योंकि मुख्य बाजार में स्थित होने के कारण ऐसे स्थान पर किसी भी प्रकार का कोई भी शक नही होता। जिसका फायदा नशाखोरी करने वाले लोग उठाते है। इसके नजदीक के दुकानदारों की अगर हम माने तो इस खंडहर नुमा भवन में भारी मात्रा में जगह-जगह पर खाली सिरिंज व सिल्वर पेपर पड़े रहते हैं।

दुकानदारों में हमेशा इस बात का भय बना रहता है कि अगर इन नशाखोरो के साथ अगर हम उलझ गए तो कहीं यह लोग हमें कोई हानि ना पहुंचा दें। ऐसे नशाखोरी लोगों से उलझन के चक्कर में दुकानदार मूक दर्शक बन परेशानियों झेल रहे है। उन्होंने बताया कि ऐसे नशा करने वालो से हम दुकानदार व ग्राहक दोनों असुरक्षित महसूस करते है। हमारी दुकानदारी पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ता है।

गंदगी का भी लगा अंबार

खंडहर नुमा भवन की बात करें तो यहां पर नशाखोरी के अतिरिक्त गंदगी का अंबार लगा रहता है। मुख्य बाजार में स्थित होने के कारण यहां पर दुकानदारों के साथ-साथ आम लोगों का आवागमन रहता है। जिनको गंदगी से उत्पन्न हो रही बदबू का सामना करना पड़ता है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज ही यह मामला उनके संज्ञान में आया है। ऐसे में उक्त स्थान पर पुलिस टीम की विशेष रैकी कर निगरानी की जाएगी। अगर यहां पर कोई नशेड़ी नशा करने या अन्य इरादे से कोई आता है तो जल्द ही उनकी धरपकड़ कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

क्या कहते हैं नपा सचिव

नगरपालिका सचिव गिरधारी लाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह खंडहर नुमा बिल्डिंग(BDPO Office) नगरपालिका की धरोहर नहीं है। आम लोग इनके मालिक हैं। उनको नोटिस देकर इसकी चारदीवारी के लिए कहां जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।