तहसील मुख्यालय पर गरजे किसान-मजदूर, सौंपा ज्ञापन

विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान मजदूर भारतीय संगठन के कार्यकतार्ओं ने तहसील प्रांगण में दिया धरना

  • एसडीएम को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन-पत्र नायब तहसीलदार को सौंपा

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) किसान मजदूर भारतीय संगठन के कार्यकतार्ओं ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान एसडीएम को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन-पत्र नायब तहसीलदार को सौंपा गया। बुधवार को किसान मजदूर भारतीय संगठन के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर तहसील प्रांगण में धरना दिया। धरने के दौरान वक्ताओं ने विद्युत व राजस्व विभाग के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने हलका लेखपालों तथा विद्युतकर्मियों पर किसानों मजदूरों के शोषण के आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें:– भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष का फोन काटना एक्सईएन को पड़ा भारी

क्या है मामला

इसके बाद एसडीएम को संबोधित एक सात सूत्रीय ज्ञापन-पत्र नायब तहसीलदार गौरव सांगवान को सौंपा गया। ज्ञापन-पत्र में खनन प्वाइंट्स से आने वाले रेत के वाहनों को गांव मलकपुर-इस्सापुर खुरगान की बजाय यमुना बांध के रास्ते मुख्य-पानीपत खटीमा राजमार्ग से लाए जाने व रात्रि के समय रेत खनन बंद किये जाने, गरीबों व मजदूरों के नए राशन कार्ड बनवाए जाने एवं राशन कार्डों में नई यूनिट जोड़े जाने, सप्लाई इंस्पेक्टर व कार्यालय स्टाफ के नियमित रूप से दफ्तर में बैठने, किसानों के क्रेडिट कार्डों पर जारी आरसी पर लोक अदालत तक कार्यवाही न किये जाने, जनपद की तीनों गन्ना मिलों पर बकाया भुगतान कराए जाने तथा गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल किये जाने की मांग की गई है।

इसके अलावा हलका लेखपालों तथा विद्युतकर्मियों पर किसानों मजदूरों से अवैध वसूली किये जाने का आरोप लगाते हुए इसे बंद किये जाने की मांग की गई। धरना-प्रदर्शन के दौरान मास्टर जाहिद, अकरम चौहान, असजद चौधरी, तसव्वर अली, इम्दादुल्ला नदवी, आसिफ चौधरी, अमजद चौधरी, आमिर अली, दीपक शर्मा, अजीत निर्वाल, विनोद निर्वाल, आशु, रिजवान आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।