कम दाम पर मोबाइल फोन दिलाने के बहाने पिता-पुत्र ने की ठगी

Hanumangarh News
तीन जुआरी गिरफ्तार, 1.15 लाख की जुआ रकम बरामद

मोबाइल फोन दुकान संचालक ने दर्ज करवाया मुकदमा | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। स्कीम के तहत कम दामों पर मोबाइल फोन दिलाने के नाम पर पिता-पुत्र ने एक दुकानदार को सवा लाख रुपए से अधिक की चपत लगा दी। ऑर्डर कैंसिल होने की बात कह पिता-पुत्र ने रुपए लौटाने से इन्कार कर दिया। साथ ही एससीएसटी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मामला गांव डबलीराठान का है। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में पिता-पुत्र के खिलाफ ठगी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार सचिन मिड्ढा (38) पुत्र दीवानचन्द मिड्ढा निवासी वार्ड 20, डबलीराठान ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह डबलीराठान में मोबाइल फोन की दुकान चलाता है। एक दिन उसे सौरभ पुत्र गोरीशंकर व उसके पिता गोरीशंकर पुत्र भगवानाराम निवासी वार्ड 23, डबलीबास मौलवी तहसील व जिला हनुमानगढ़ मुझे मिले। सौरभ ने उसे कहा कि वह सौरभ जीओ स्टोर डबलीराठान में काम करता है। वह उसे स्कीम के तहत कम दामों में मोबाइल फोन दिलवा देगा। उसने सौरभ की बातों पर विश्वास कर मोबाइल फोन खरीदने के लिए उसे 13, 14 व 15 सितम्बर को कुल 1 लाख 39 हजार रुपए दे दिए।

गोरीशंकर व सौरभ की रुपए देने की नियत नहीं थी

तब सौरभ ने कहा कि उसका ऑर्डर बुक हो गया है। उसे 17 सितम्बर को स्कीम के तहत मोबाइल फोन मिल जाएंगे। लेकिन 17 सितम्बर को मोबाइल फोन नहीं मिलने पर उसने 18 सितम्बर को सौरभ से कहा कि उसे अभी तक मोबाइल फोन नहीं मिले हैं। तब सौरभ ने कहा कि उसका ऑर्डर कैंसिल हो गया है। फिर उसने कई बार सौरभ से रुपए लेने का तकाजा किया लेकिन उसने रुपए नहीं दिए। इस पर उसने 3 अक्टूबर को पंचायत की। पंचायत में दीपक व हरनेक सिंह के समक्ष गोरीशंकर ने अपने पुत्र सौरभ की जिम्मेदारी लेते हुए आश्वस्त किया कि उसे रुपए मिल जाएंगे। लेकिन गोरीशंकर व सौरभ की रुपए देने की नियत नहीं थी।

इसलिए गोरीशंकर ने अपने बेटे की जिम्मेदारी लेते हुए 1 लाख 19 हजार रुपए का एक चेक भरकर हस्ताक्षर कर उसे यह कहते हुए पकड़ाया कि 20 अक्टूबर को राशि प्राप्त हो जाएगी। जब उसने 20 अक्टूबर को बैंक में पता किया तो जानकारी मिली कि उक्त खाता में राशि ही नहीं है। इस पर उसने गोरीशंकर को कहा कि उनके खाते में रुपए नहीं हैं तो गोरीशंकर ने कहा कि यह उसे भी पता है। उन्होंने तो छल से रुपए प्राप्त करने थे जो प्राप्त कर लिए हैं। अब सौरभ व गोरीशंकर रुपए मांगने पर उसे एससीएसटी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मदन लाल शर्मा के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Artificial Rain In Delhi: अब केजरीवाल बरसाएंगे दिल्ली में बादल!