दिनदहाड़े सूने मकान में चोरी

Kaithal News
सांकेतिक फोटो

सोने-चांदी के जेवरात व नकदी की पार | Hanumangarh News

हनुमानगढ़(सच कहूँ न्यूज)। अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े गांव में स्थित सूने मकान पर धावा बोलते हुए सोने-चांदी के जेवरातों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के समय पूरा परिवार नरमा चुगाई के लिए खेत गया हुआ था। शाम को पशुओं को चारा डालने के लिए परिवार का एक सदस्य घर आया तो चोरी का पता चला। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार विश्वामित्र (30) पुत्र गोविन्दराम नायक निवासी वार्ड 6, गांव सुभानवाला, ग्राम पंचायत उत्तमसिंहवाला ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि 9 नवम्बर को वह अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ खेत में नरमा चुगाई के लिए गया हुआ था। शाम करीब 4 बजे के बाद उसका बड़ा भाई भंवर लाल घर पर पशुओं को चारा डालने आया तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।

घर के कमरे व संदूक का ताला टूटा हुआ था। इस पर उन्होंने जेवर व नकदी संभाली तो पता चला कि घर से 7 तौला सोना, 500 ग्राम चांदी के जेवर व 1 लाख 50 हजार रुपए चोरी हो गए हैं। कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच एएसआई गुरबचन सिंह कर रहे हैं। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Artificial Rain In Delhi: अब केजरीवाल बरसाएंगे दिल्ली में बादल!