गौशाला में लगी आग, हजारों क्विंटल तूड़ी जलकर राख

Fire in Gaushala sachkahoon

गोरीवाला (अनिल)। राजस्थान की सीमा से सटे गांव चौटाला की भगवान श्री कृष्ण गोशाला में हजारों क्विंटल तूड़ी जलकर राख (Fire in Gaushala) हो गई। दमकल विभाग व ग्रामीणों की भारी मशकत के बाद कई घंटों के उपरान्त आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार गांव की अनाज मण्डी के पास स्थित गोशाला में दोपहर करीब दो बजे गांव का व्यक्ति गुजर रहा था।

उसे तुड़ी के ढेर में से धुंआ (Fire in Gaushala) निकलता हुआ दिखाई दिया। उसने उसी समय गोशाला प्रांगण में जाकर बताया। जैसे ही गोशाला के सेवादारों ने जाकर देखा तो आग उग्र रूप धारण कर गई थी। उसी समय गोशाला कमेटी के सेवादारों ने डबवाली, रानियां, संगरिया, हनुमानगढ़ अग्निशमन विभाग को सूचना दी। जैसे ही आग लगने की सूचना ग्रामीणों तक पहुंची तो वे भी भारी संख्या में गोशाला में एकत्रित होकर आग बुझाने के कार्य में जुट गए। लेकिन हजारों क्विंटल तुड़ी की मात्रा में लगी आग पर काबू पाना असम्भव प्रतीत हो रहा था।

वहीं दमकल विभाग की गाड़ियों ने कई घण्टों की भारी मशकत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गोशाला प्रधान ओंकार मल ने बताया कि गोशाला की ही खाली जमींन पर डेढ़ क नाल में करीब 7500 क्ंिवटल तूड़ी के विशाल ढेर लगे हुए थे। जिसमें आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल पाया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।