‘पूर्व मंत्री माफी मांगे वरना और तेज होगा आंदोलन’

Former minister to apologize

आवास की तरफ जाने वाले चौराहे पर डाला डेरा, भारी पुलिस बल तैनात

  • बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी धरने में की शिरकत

सच कहूँ/नवीन मलिक, रोहतक। हिसार में किसानों के प्रदर्शन के दौरान महिलाओं तरफ ईशारा करने मामले में किसानों ने पूर्व मंत्री को माफी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। किसानों का कहना है कि अगर समय रहते पूर्व मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। किसानों ने पूर्व मंत्री के आवास की तरफ जाने वाले चौराहे पर ही डेरा डाल लिया है और यहां पर महिलाओं की संख्या काफी अधिक है। स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

शहर के बीचों-बीच स्थित सुभाष चंद्र चौक स्थित चौराहे के पास ही रातभर से किसान डटे रहे और किसानों ने टेंट लगा दिये और यहीं पर खाना खाया। प्रशासन के साथ किसानों की कई दौर की बैठक भी हो चुकी है और प्रशासन के अधिकारियों ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर द्वारा जारी की गई वीडियो भी दिखाई, लेकिन किसानों ने धरना समाप्त करने से इंकार कर दिया। किसानों का कहना है कि पूर्व मंत्री ने ठीक नहीं किया है और महिलाओं का अपमान किया गया है, अब तो किसानों के बीच आकर ही माफी मांगनी पड़ेगी। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर दो दिन से शहर से बाहर है। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पूर्व मंत्री के आवास की तरफ जाने वाले प्रत्येक रास्ते पर बेरीकेट लगा दिये हैं और अतिरिक्त पुलिस फोर्स को अलर्ट भी किया है।

भारी बारिश में डटे रहे किसान

बुधवार दोपहर को शहर में भारी बारिश हुई, लेकिन किसान मौके पर ही डटे रहे और इस दौरान किसानों ने पूर्व मंत्री के आवास के तरफ भी जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस व किसानों के बीच तनातनी भी हुई और बाद में किसानों ने बेरीकेट हटा कर सड़क के बीचों-बीच रख दिये और पूर्व मंत्री व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि अब चाहे तूफान आएं या बारिश वो यहां से नहीं हटेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।